100 वर्षीय दुखी मिस्त्री का निधन
अशोक शर्मा
ग्राम बसडिहा पोस्ट डुमरिया गया के निवासी समाजसेवी दुखी मिस्त्री पिता संवर्गीय परमेश्वर मिस्त्री को निधन हो गया। ग्रामवासियों ने जीवनी कि चर्चा करते हुए बताया कि दुखी मिस्त्री समाजसेवी व्यक्ति थें। दूर दूर तक परिचय की मोहताज नहीं हैं।
जब से होश संभाला तब से समाज के सेवा करते आ रहे थे। इनका जन्म 1920 ई० में हुआ था आजादी की कहानियां विस्तार रूप से बताया करते थे।
हरेक लोगों को दिल में बसा करते थे। तथा सभी लोगों को सही मार्ग पर चलने का सुझाव दिया करते थे। आज से पांच साल पहले इनकी तबियत बिगड़ गई थी, यहां तक कि डॉक्टर ने बताया था कि दोनों किडनी एव लीवर खराब हो गया है।
इसलिए बचने का चांस नहीं है। फ़िर भी पटना PMCH में इलाज हुई और वो ठीक हो गए । वो जो कहानी कहीं जाती है।की जिसको राम न मारे उसे कोई न मारे वहीं हुआ। और आज अंतिम सांस लिए।