_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

अपराध

चितरंगी में अधेड़ की झाड़फूंक के नाम पर निर्मम हत्या

बताया जा रहा है कि ओझा मृतक को लेकर सुनसान इलाके में तंत्र विद्या कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक रामचंद्र पनिका का रिश्ते में समधी लगता है। रामचंद्र की तबीयत लम्बें समय से खराब चल रही थी। मृतक को शंका थी कि किसी ने अपनी तंत्र विद्या से उसे परेशान कर रहा है लिहाजा उसने इलाज करने की बजाय झाड़ फूंक करने लगा। 

सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के सूदा गांव में रविवार को अधेड़ की बलि देने ने के बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी ओझा को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुदा गांव में गुनिया-ओझा को झाड़ हे फूंक करने बुलाया गया था। एसडीओपी आशीष जैन व टीआई शेषमणि पटेल ने मौका मुआयना करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी सिंगरौली यूसुफ कुरैशी ने बताया कि झाड़फूंक की आड़ में हत्या का मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार ओझा हरिनारायण पनिका उम्र 36 साल निवासी गर्दी सोनभद्र-यूपी रविवार को सूदा में रिश्ते में समधी लगने वाले रामचंद्र पनिका उम्र 50 साल का झाड़-फूंक कर रहा था। झाड़ फूंक विधि घर से दूर की जा रही थी। इस समय ओझा ने तंत्र विद्या करते हुए रामचंद्र को झुकने के लिए कहा। जब वह पूजास्थल पर झुका तो ओझा ने बलुआ धारदार हथियार से पहले उसकी गर्दन पर धीरे से प्रहार किया। इसके बाद मंत्र पढ़ते हुए दूसरी बार बलुआ से प्रहार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया।

जिससे रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना सहित गांव सहित पूरे जिले में दहशत का माहौल हो गया। वहीं पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। घटना के करीब 2 घंटे बाद पुलिस को खबर लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जो मंजर देखा सभी सन्न रह गए। घटना रविवार सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही, जबकि पुलिस को सूचना दोपहर 12 बजे के आसपास मिली। सूचना मिलने के बाद चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन व टीआई शेषमणि पटेल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

झाड़ फूंक करते समय आरोपी ने तंत्र विद्या पढ़ते हुए अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने गांव गर्दी भाग गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस की एक टीम आरोपी के घर गर्दी दबिश दी, जहां से उसे गिरफ्तार कर चितरंगी लेकर आई और उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक लंबे समय से बीमार था और वह अपने स्वास्थ्य से परेशान होकर अब झाड़ फूंक करने लगा था।

बताया जा रहा है कि ओझा मृतक को लेकर सुनसान इलाके में तंत्र विद्या कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक रामचंद्र पनिका का रिश्ते में समधी लगता है। रामचंद्र की तबीयत लम्बें समय से खराब चल रही थी। मृतक को शंका थी कि किसी ने अपनी तंत्र विद्या से उसे परेशान कर रहा है लिहाजा उसने इलाज करने की बजाय झाड़ फूंक करने लगा। जिसे ठीक करने के लिए रामचंद्र के बड़े भाई का लड़का ओझा को बुलाने गर्दी गया था और वही उसको लेकर सूदा आया था। बताया जा रहा है कि झाड़-फूंक के पहले ओझा ने चढ़ावे के रूप में शराब ली, जिसे उसने पिया था। पूजा-पाठ के नाम पर अधेड़ की बलि देने से क्षेत्र में भी तरह-तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है।


अधेड़ की बलि देने की बात सामने आ रही है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। झाड़ फूंक की आड़ में हत्या की गई हैं। पहले से जमीनी विवाद भी चल रहा था। वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

-यूसुफ कुरैशी, एसपी सिंगरौली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights