छात्र से मारपीट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
मारपीट के समय एक छात्र ने वीडियो को वायरल कर दिया। उन्हें डर है कि ये लड़के उसके बेटे के साथ दोबारा मारपीट करके चोट पहुंचा सकते हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
यमुनानगर। एक निजी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र के साथ उसके सहपाठियों ने मारपीट की। मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो छात्र के पिता राजेश धीमान ने देखा तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। राजेश ने बताया कि वह रेलवे वर्कशाप में नौकरी करता है।
इसे भी पढ़ें – आठवीं की छात्रा का रेप, जबरन ले गया और हैवानियत की
उसका बेटा कक्षा 11 में एक निजी स्कूल में पढ़ता है। इंस्टाग्राम पर उसने एक वीडियो देखी। जिसमें आठ-नौ युवक बाइकों पर उनके 17 वर्षीय बेटे के साथ स्कूल के पिछले गेट पर मारपीट कर रहे थे। वीडियो देखने के बाद उसने बेटे से बात को उसने बताया कि उसके साथ पढ़ने वाले एक लड़के ने उसको स्कूल के बाहर 16 जनवरी को थप्पड मारा था।
उसके बाद आठ-नौ लड़कों ने उसका पीछा करके स्कूल के पिछले गेट पर घेरकर उसके साथ मारपीट की। इनमें दो छात्र उसके स्कूल के वह एक अन्य स्कूल का है। वीडियो में पांच-छह अन्य युवक भी उसके साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। आरोपी छात्र उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें –हरिद्वार के दो दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों पर लगा बड़ा आरोप
मारपीट के समय एक छात्र ने वीडियो को वायरल कर दिया। उन्हें डर है कि ये लड़के उसके बेटे के साथ दोबारा मारपीट करके चोट पहुंचा सकते हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।