“पुनीत श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान” श्री मुकेश बिस्सा को
पुनीत अनुपम साहित्यिक समूह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन “साहित्यिक प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘बचपन’ रखा गया। इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागी रचनाकारों ने भी एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट ‘बचपन’ विषय पर आधारित अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर प्रतियोगिता के स्तर को काफी ऊंचा उठा दिया।
समूह के निर्णायकों द्वारा रचनाओं की उत्कृष्टता और रचनाकारों द्वारा रचनाओं में प्रस्तुत की गई हृदयस्पर्शी भावनाओं के आधार पर जैसलमेर केंद्रीय विद्यालय वायुसेना में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (गणित) व प्रसिद्ध कवि प्रतिभागी रचनाकार श्री मुकेश बिस्सा को “पुनीत श्रेष्ठ रचनाकार” सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने अपनी रचना “वो बचपन के दिन” के द्वारा सभी की पुरानी यादें ताजा कर दी। इससे पूर्व भी इन्हें अनेक साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चूका है।इनकी इस उपलब्धि पर इनके चाहने वालो ने अत्यधिक हर्ष जाहिर किया है।