विदेशी शराब से लदी कार और चालक को किया गिरफ्तार
अर्जुन केशरी की रिपोर्ट
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सूर्य मंडल जांच चौकी से एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। वही मौके पर से एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में होने वाले पंचायती चुनाव के मद्देनजर रखते हुए गया जिला उत्पाद अधिकारी के निर्देशानुसार लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें गुरुवार को एक कार से 672 बोतल(180ml) विदेशी शराब के साथ कार को जप्त किया गया है वही औरंगाबाद जिला निवासी छोटू कुमार को मौके पर से गिरफ्तार भी किया गया।आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून होने के बावजूद भी शराब की तस्करी करने वाले अपनी करनी से बाज नहीं आ रहे हैं पर पुलिस प्रशासन भी इतनी सख्त है कि उनके मंसूबे पर पानी फेरने में लगातार प्रयास कर रही है।