बाराचट्टी में 14692 लीटर देसी-विदेशी शराब किया गया विनिष्टकरण
अशोक शर्मा
बाराचट्टी( गया)। स्थानीय प्रखंड के काहूदाग स्थित वनागार परिसर के निकट उत्पाद विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न थानों ,रेलवे ,उत्पाद विभाग से जप्त की गई 14692.23 लीटर देसी -विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से जप्त देशी-विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया है।
इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से देसी शराब 5441 लीटर, रेल थाना से 718 लीटर व उत्पाद विभाग से 2685.2 लीटर शराब नष्ट किया गया है ।वहीं विदेशी शराब में विभिन्न स्थानों से 336. 63 लीटर रेल थाना से 124. 1 लीटर व उत्पाद विभाग से 6035. 5 लीटर शराब नष्ट किया गया है।
इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों में नीमचक बथानी के अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल पर तैनात उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ,बाराचट्टी अंचल अधिकारी सह मजिस्ट्रेट कैलाश महतो ,उत्पाद विभाग के जिला निरीक्षक अरविंद प्रसाद समेत विभिन्न स्थानों से आए एएसआई मौजूद थे ।