अखाड़े का सौंदर्यीकरण : सांसद चंद्रवंशी ने केंद्रीय संस्कृति सचिव से मुलाकात की
अशोक शर्मा
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी है केंद्रीय संस्कृति मंत्री और सचिव से मुलाकात कर जरासंघ अखाड़े के विकास के लिए स्मार पत्र सौंपा। श्री चंद्रवंशी के प्रयास से शीघ्र अखाड़े के जीर्णोद्धार शुरू होने की संभावना है।
माननीय सांसद ने संस्कृति सचिव को बताया की नालंदा जिले के राजगीर में स्थित जरासंध अखाड़े के रख-रखाव का जिम्मा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को है परंतु आज वह अमूल्य धरोहर बहुत ही जर्जर स्थिति में है। उन्होने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा इस जगह का इस तरह से विकास किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक सैलानी आकृष्ट हो सकें।
साथ ही, इसके निर्माण से कोई न कोई अजूबा चीज जरूर जुट जाये ताकि सैलानियों का आकर्षण और बढ़े। उन्होने सचिव महोदय से आग्रह किया कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ‘जरासंध का अखाड़ा’ को बेहतर तरीके से विकसित करने का निर्देश दें ताकि युवा पीढ़ी को भी अपने गौरवशाली अतीत के बारे में जानकारी मिल सके। संस्कृति सचिव ने सांसद महोदय को आश्वासन दिया कि जरासंध अखाड़े का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण और विकास किया जाएगा।