वैश्य महासभा के चुनाव को लेकर फतेहपुर में हुयी कार्यकारणी बैठक
अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के चुनाव को लेकर फतेहपुर में कार्यकारणी समिति का किया गया बैठक...
अर्जुन केशरी कि रिपोर्ट
गया बिहार। अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के होने वाले चुनाव को देखते हुए गया जिला केसरवानी वैश्य सभा कि ओर से फतेहपुर में कि गई बैठक का आयोजन।बैठक की शुरुआत महर्षि कश्यप ऋषि मुनि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें कई गांवो का ग्राम सभा का गठन किया गया,तथा पुर्ण कार्यकारिणी कमिटी बनाई गई।सभी जगह के समाज के लोगों ने इस कार्य के लिए ज़िला सभा के कार्यो की सराहना किया और संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया।
साथ ही यह भी चर्चा हुई की देश के विभिन्न पदों पर नियुक्ति होकर अपने जिला और समाज का नाम रौशन करेंगें इसके लिए शिक्षा पर जोर देना आवश्यक है। वहीं अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी इंजिनियर संभु नाथ केशरी जो गया जिला केसरवानी वैश्य सभा की वर्तमान संरक्षक है उन्हें पूर्ण समर्थन जिला सभा और समस्त पदाधिकारिओं एवं सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग देने का वादा किया।इस अवसर पर जिला केसरवानी वैश्य सभा के संगठन मंत्री रामजी प्रसाद केशरी,मुख्य सचिव रामेश्वर प्रसाद, डोभी से पप्पू केशरी, सुधीर केशरी, पिंटू केशरी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।