राष्ट्रीय समाचार
अमृत महोत्सव पर फीट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन
अशोक शर्मा
बिहार, गया। गया शहर के डेल्हा में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के सु-अवसर पर मनाया जानेवाला राष्ट्रव्यापी आजादी का अमृत महोत्सव पर फीट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन मंडल कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक गया द्बारा किया गया | पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गया अपने प्रशिक्षणार्थियो, निदेशक तथा सहयोगीयो के साथ इस अवसर पर शामिल होकर मैराथन में भाग लिया|
हमारी पूरी टीम इस अमृत महोत्सव को विभिन्न प्रकार से मना रही हैं,जैसे कई अवसर पर वृक्षारोपण, स्किल इंडिया का आयोजन, सफाई समारोह, वित्तए साक्षरता का आयोजन ॵर फिट इंडिया रन आदि। इसी प्रकार हमेशा हमारी ट्रेनिंग संस्था की टीम भाग लेती रहती है,जिससे सभी का मनोबल बढ़ता रहता है।