राष्ट्रीय समाचार
राजगीर में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार को किया गया सम्मानित
अशोक शर्मा
बाराचट्टी( गया)। बाराचट्टी के वरीय संवाददाता विनोद विरोधी को राजगीर में एक हिंदी दैनिक अखबार की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मान राजगीर के धर्माकुर सभा भवन में आयोजित की गई थी, जहां उन्हें बेहतर रिपोर्टिंग के क्षेत्र में कार्य के उपरांत उक्त सम्मान व प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
लेखन के क्षेत्र में बेहतर रिपोर्टिंग किए जाने पर प्राप्त सम्मान पर इलाके के अनेक लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है और कहा है कि इस तरह के सम्मान पाने से इनकी लेखनी में और मजबूती आएगी।
प्रसन्नता जाहिर करने वालों में पत्रकार बृजेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर पासवान ,राहुल नयन, अशोक कुमार शर्मा ,मानवादी चिंतक उपेंद्र पथिक ,समग्र सेवा केंद्र के सचिव छेदी प्रसाद ,प्रो पुनेश्वर यादव , अजय कुमार शिक्षक आदि शामिल हैं.