उत्तराखण्ड समाचार

वित्तीय साक्षरता समावेशन कार्यशाला का आयोजन

(देवभूमि समाचार)

पौड़ी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकिा योेजना के अन्तर्गत आज विकासखण्ड सभागार रिखणीखाल मे मुख्य विकास अधिकारी तथा परियोजना निदेशक के निर्देशन पर एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता समावेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विकास खण्ड रिखणीखाल व नैनीडांडा की महिला स्वंय सहायता समूह/ग्राम संगठन के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समूह की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।

खण्डविकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविकिा योेजना के साथ अन्य विभिन्न विभागो की योजनाओ का लाभ उठाने तथा स्वरोजगार बढाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

वित्त समन्वयक धनंजय प्रसाद भटट ने समायोजन के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, फसल बीमा यंोजना, पशु बीमा योजना, अटल पंेंशन योजना, सुकन्या समृद्वि योजना, सी0सी0एल0 दस्ताबेजीकरण की विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही पी0पी0टी0 के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के बचत ऋण निवेश व इश्योरेंश पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights