उत्तराखण्ड समाचार

मतदान हेतु लगातार किया जा रहा है ‘जागरुक’

रुद्रप्रयाग। विधान सभा निर्वाचन को लेकर स्वीप टीम द्वारा लोगों को मतदान हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांगजनों व 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को वैलेट पेपर के माध्यम से वोट देने की सुविधा की जानकारी भी स्वीप टीम द्वारा दी जा रही है।

प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में जनपद आइकाॅन सदस्य लखपत राणा ने स्थानीय उद्यमियों, व्यवसायियों व आम जन को विधान सभा निर्वाचन में मतदान करने हेतु जागरुक करते हुए शपथ दिलाई जा रही है।

उनके द्वारा जन सामान्य को कोरोना से बचाव के उपाय व कोरोना गाइड लाइन की जानकारी भी दी जा रही है। केदारनाथ क्षेत्र के अंतर्गत ऊखीमठ के कई गांवों में बर्फ जमी है। इसके बावजूद स्वीप टीम द्वारा गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित करने का शानदार काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights