*****

*****

उत्तराखण्ड समाचार

शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित

(देवभूमि समाचार)

अल्मोड़ा। शहीद सम्मान यात्रा के अन्तर्गत दिनॉंक 26 नवम्बर को अल्मोड़ा में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने एक बैठक नवीन कलेक्ट्रेट में ली। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को नन्दादेवी मन्दिर प्रॉगण में 11ः00 बजे से शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम मंे जनपद प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान सहित गणमान्य लोग प्रतिभाग कर रहे है। इस दौरान शहीद परिवारों को भी सम्मानित किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शहीद सम्मान कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम व सांस्कृतिक टीमों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे इसके लिए सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को सफाई व्यवस्था, लोनिवि को टैण्ट आदि की व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कार्यक्रम में सेना के बैण्ड द्वारा प्रदर्शन भी किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने लिए जिम्मेदारियॉ सौंपी और समय से सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ0प्रा0) योगेन्द्र कुमार, जिला शिक्षाधिकारी हरीश रौतेला के अलावा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अल्मोड़ा 24 नवम्बर, 2021 (सूचना)- मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत ने बताया कि दिनॉंक 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक काविड वैक्सीनेशन हेतु मेगा वैक्सीनेशन ड्राईव चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जनपद में समस्त वैक्सीनेशन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है, कि वे इस दौरान अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights