उत्तराखण्ड समाचार

सराहनीय कदम है, इससे लोगों को राहत मिलेगी : DM

रूद्रपुर। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को बजाज आटो एवं जानकी देवी बजाज ग्राम्य विकास संस्थना के सहयोग से बजाज आटो के प्लांट हेड मनोज केलकर ने 01 नवम्बर,2021 को देर सांय कलक्टेट पहंचकर अतिवृष्टि व जलभराव के कारण प्रभावित हुए लोगों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से 01 हजार राशन किट सौपे।

जिलाधिकारी ने बजाज आटो एवं जानकी देवी बजाज ग्राम्य विकास संस्थना का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल कमल कफाल्तिया को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

बजाज आटो के प्लांट हेड मनोज केलकर ने बताया कि राशन किट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो अरहर की दाल, 1 किलो मिक्स दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चीनी, 250 ग्राम चायपत्ती, 200 ग्राम मसाले एवं 1 किलो नमक का पैकेट शामिल है। इस अवसर पर मैनेजर आशुतोष शर्मा, जोनल हेड जेबीजीवीएस विजय नेगी, टीम लीडर जेएल पाटीदार, कलस्टर लीडर दीप रंजन एवं पवन कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights