उत्तराखण्ड समाचार

ISBT चौकी प्रभारी पर लगाया धमकाने का आरोप

आखिर क्या कर रही है उत्तरखण्ड की मित्र पुलिस। जिसे आम जनमानस की मदद करनी चाहिए, वहीं आम जनमानस को परेशान कर रही है। देखना अब यह है कि क्या आइएसबीटी चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच की जायेगी?

देहरादून। जमीन के विवाद में एक व्यक्ति ने आईएसबीटी चौकी प्रभारी पर बेवजह केस दर्ज करने की धमकी का आरोप लगाया है। अनिल कुमार कक्कड़ निवासी चंदरनगर ने इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर से शिकायत की। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त 2022 को महेशानंद ने डीलर प्रमोद पाल के माध्यम से उनका प्लॉट खरीदा था।

अब महेशानंद की ओर से आईएसबीटी चौकी में शिकायत की गई है कि अनिल कक्कड़ ने उस जमीन पर लोन लिया है। जबकि, अनिल इससे साफ इनकार कर रहे हैं। उनका दावा है कि ओरिजनल सेल डील उनके पास है। आरोप है कि इसके बाद भी चौकी प्रभारी परेशान कर रहे हैं।

उधर, चौकी प्रभारी विजय प्रताप राही ने कहा कि महेशानंद की ओर से शिकायत में कहा है कि उन्होंने जमीन खरीदने के बाद मकान बनाने को लौन को आवेदन किया था। लेकिन, बैंक का कहना है कि यह जमीन पहले ही बंधक है। प्रार्थी अनिल कुमार कक्कड़ के पास जमीन की रजिस्ट्री मौजूद है, तो वह बंधक कैसे हुयी? इस मामले में क्या चाहते हैं चौकी इंचार्ज विजय प्रताप राही और शिकायतकर्ता महेशानन्द?

मामला जब साफ है तो आखिर क्या कर रही है उत्तरखण्ड की मित्र पुलिस। जिसे आम जनमानस की मदद करनी चाहिए, वहीं आम जनमानस को परेशान कर रही है। देखना अब यह है कि क्या आइएसबीटी चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच की जायेगी? यदि वह दोषी पाये जाते हैं तो पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

साभार : हिन्दुस्तान समाचार पत्र


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights