Bageshwar: पुलिस ने पकड़ा 40 किलो गांजा
पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार करते हुए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि फरार आरोपित रविंद्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत निवासी हंसाली सराइखेत सल्ट की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में पुलिस ने एक पिकअप से 40.6 किलो गांजा बरामद किया है। चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सल्ट थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार की देर शाम गश्त कर रही थी। सराईखेत कठपतिया तिराहे से करीब दो किमी दूर एक पिकअप को रोका तो चालक वाहन से उतर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने चालक के बगल वाली सीट में बैठे सल्ट के श्रीगाड़ गुदलेख निवासी हरीश चंद्र नेगी को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 40.600 किलो गांजा बरामद किया। हरीश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि फरार व्यक्ति ही वाहन स्वामी है। उसका नाम रविंद्र सिंह रावत उर्फ रवि है।
पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार करते हुए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि फरार आरोपित रविंद्र सिंह रावत उर्फ रवि रावत निवासी हंसाली सराइखेत सल्ट की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।