उत्तराखण्ड समाचार

विश्वविद्यालय को करना होगा समस्याओं का निस्तारण : रावत

प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत  भी पहुंचे जिनका कहना था की विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर प्लेसमेंट तक सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण विश्वविद्यालय को करना होगा। छात्रसंघ अध्यक्ष चन्दन सिंह नेगी ने कहा की जब तक सभी मांगें नहीं मान ली जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एसजीआरआर इकाई के कार्यकर्ताओं व  एसजीआरआर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय व श्री गुरु राम राय महाविद्यालय से संबंधित  समस्याओं को लेकर लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिसमें महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर  कुलपति से मांग करी गयी ।जिसमें छात्रसंघ ने अपनी मांगो को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।

उन्हें अवगत कराया कि जब तक समस्त समस्याओं का निवारण नहीं किया जायेगा, तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत  भी पहुंचे जिनका कहना था की विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर प्लेसमेंट तक सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण विश्वविद्यालय को करना होगा। छात्रसंघ अध्यक्ष चन्दन सिंह नेगी ने कहा की जब तक सभी मांगें नहीं मान ली जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

छात्रसंघ की समस्त मांगे निम्न लिखित हैं-

  • परीक्षा कॉपियों की पुनः जाँच हेतु शुल्क 2500 से कम करके 500 रु किए जाए।
  • छात्रों को पुनः जाँच के लिए केवल दो कॉपियों के बजाए सभी कॉपियो की जाँच करायी जा सके ऐसी अनुमति दी जाये।
  • SGRR एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत आने वाले सभी कैंपस (SGRR University, ITS Campus, Paramedical Campus, Medical college, Kotdwar Campus) में होने वाली सभी प्रकार की भर्तियों में आउटसोर्सच अवलोक्य प्राइवेट लिमिटेड को हटाया जाये।
  • विगत वर्ष 2023 में फेस्ट के नाम पर लिए गई टिकटों की धनराशि वापस की जाए।
  • विश्ववि‌द्यालय में मध्यमवर्गीय विद्यार्थी भी प्रवेश लेते है, इसलिए विश्वविद्‌यालय से ही इस जैनी १. ऐसा आवश्यक ना हो। लिए इसी सत्र से प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाये।
  • MBBS के छात्रों से बैंक, अर्टर्डस, के नाम पर जबरन वसूली बंद की जाए।
  • श्री गुरु राम राय महाविद्यालय के छात्रओं को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर समस्त कोर्सी में 50% तक की छूट मिले।
  • श्री गुरु राम राय महाविद्यालय से संबंधित सभी छात्रों को विश्ववि‌द्यालय में सभी भर्ती प्रक्रियाओं में प्रार्थमिकता दी जाये।
  • UGC द्वारा निर्मित गर्ल्स हॉस्टल श्री गुरु राम राय महावि‌द्यालय को वापस किया जाय।
  • महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सेमिनार हॉल तथा लाइब्रेरी की आवाजाही में परेशानी आती है अतः छात्र छात्राओं हेतु गर्ल्स हॉस्टल का मुख्य गेट खोला जाये।

इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ महासचिव नीरज रतूड़ी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल,पूर्व छात्रसंघ महासचिव नितिन चौहान, राहुल जुयाल,प्रिंस भट्ट,मुकुल नेगी  विवि.प्रतिनिधि आकशी मल्ल,अंशुल बहुगुणा,आबिदा रहीम,प्रियांशु रावत,  बलवीर कुंवर, आकाश कुमार, रितिक रावत, रोहित रावत, साहिल पंवार, आयुषी पैन्यूली, आजाद डोभाल एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights