उत्तराखण्ड समाचार

पर्यावरण संरक्षण पर अभिलाषा समिति ने निकाली जनजागरूकता रैली

पर्यावरण संरक्षण पर अभिलाषा समिति ने निकाली जनजागरूकता रैली, उक्त अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. अनिता जोशी द्वारा ग्लोबल वार्मिंग, घटते जल स्रोतों, भू-कटाव एवं वनाग्नि से हो रहे नुक्सान पर विस्तार से बताया गया।

पिथौरागढ़। 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभिलाषा समिति पिथौरागढ़ द्वारा अभिलाषा एकेडमी, डीडीहाट के बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर जनजागरूकता रैली निकाली गई साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगित, निबंध प्रतियोगित एवं भाषण प्रतियोगित में प्रतिभाग किया गया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. अनिता जोशी द्वारा ग्लोबल वार्मिंग, घटते जल स्रोतों, भू-कटाव एवं वनाग्नि से हो रहे नुक्सान पर विस्तार से बताया गया।

प्रबंधक चंचल सिंह द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पिथौरागढ़ वन प्रभाग पिथौरागढ़ द्वारा चलाए जा रहे अभियान में छात्र-छात्राओं द्वारा जनजागरूकता परक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। जिसमें कागज एवं कपड़े के थैले का उपयोग, पुनः उपयोग युक्त पानी के बोतल का प्रयोग करने के लिए जन समुदाय को प्रेरित करना एवं अद्योगिक व्यवस्थाओं में मार्केट में सभी पानी की बोतलों को जो सिंगल यूज प्लास्टिक के दायरे में आते हैं।

उनकी जगह दुकानदार कंटेनर का प्रयोग करें और उपभोगता अपनी स्टील, तांबा, पीतल आदि पुनः उपयोग किये जाने वाले बोतलों का उपयोग कर बाजार से प्लास्टिक को समाप्त करने में सहायक हो सकते हैं।

पर्यावरण संरक्षण पर अभिलाषा समिति ने निकाली जनजागरूकता रैली, उक्त अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. अनिता जोशी द्वारा ग्लोबल वार्मिंग, घटते जल स्रोतों, भू-कटाव एवं वनाग्नि से हो रहे नुक्सान पर विस्तार से बताया गया।

अभिलाषा समिति के अध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार द्वारा बताया गया कि अभिलाषा समिति 20 जून से पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर जिले भर में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम में तुलसी बोरा, स्नेहलता पाटनी, सरीता जिम्वाल, भरत सिंह खोलिया, एवं अभिभावकों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

पर्यावरण संरक्षण पर अभिलाषा समिति ने निकाली जनजागरूकता रैली, उक्त अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. अनिता जोशी द्वारा ग्लोबल वार्मिंग, घटते जल स्रोतों, भू-कटाव एवं वनाग्नि से हो रहे नुक्सान पर विस्तार से बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights