अल्मोड़ा की पहचान है नन्दादेवी मन्दिर
दर्शन के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां पनी मन्नत मांगने आते है...
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक नन्दादेवी मन्दिर के गीता भवन के पुर्ननिर्माण कार्य लागत 69.11 लाख रू0 का लोकार्पण आज मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगो द्वारा काफी लम्बे समय से इस गीता भवन के जीर्णोद्धार किये जाने की मॉग रखी जा रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा इसके जीर्णोद्धार हेतु धनराशि अवमुक्त की गयी और इसके फलस्वरूप आज यह भवन पूर्णरूप से बनकर तैयार हो चुका है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से यह मन्दिर अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नन्दादेवी मन्दिर अल्मोड़ा की पहचान है इस नन्दादेवी मन्दिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहॉ अपनी मन्नत मॉगने आते है। उन्होंने कहा कि हमे अपनी संस्कृति को पुर्नजीवित करने के लिए आगे आना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति के बारे में जान सके। उन्होंने कहा कि चन्दवंशीय राजाओं द्वारा इस मन्दिर का निर्माण कराया गया था।
उन्होंने कहा कि लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस गीता भवन को बहुउद्देशीय भवन के रूप में विकसित किया गया है जिसमें शादी-विवाह, होली, रामलीला सहित अनेक शुभ कार्य किये जा सकते है। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के सदस्यों द्वारा मॉ नन्दादेवी मन्दिर की छत को बनाये जाने की बात रखी गयी, जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मन्दिर की छत का जीर्णोद्धार किया जायेगा और इसे भव्य रूप प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनायें दी और कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है इसे हमें संजोये रखना होगा।
इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के सदस्यों द्वारा मा0 उपाध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मन्दि कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर ग्रामीण निर्माण विभाग और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को मा0 उपाध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व राज्यदर्जा मंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, रिक्खू साह, चन्दन लाल टम्टा, मनोज सनवाल, मनोज जोशी, सोनू साह, दीप्ति सोनकर, आशीष गुरूरानी, किशन जोशी, दिनेश गोयल, जीवननाथ वर्मा, मुन्ना वर्मा, लता तिवारी, पूनम पालीवाल, लता पाण्डे, प्रीति बिष्ट, मनोज जोशी, हरीश बिष्ट, एल0के0 पंत, लीला बोरा, अजय वर्मा, दिनेश साह सहित मन्दिर कमेटी के सदस्यों सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सिंह बिष्ट ने किया।