***
आपके विचार

शिक्षा के पावन मंदिर में यह कैसा खून-खराबा

सुनील कुमार माथुर



आज समूचा विश्व सुख – शांति और समृध्दि की बात कर रहा हैं वहीं दूसरी ओर श्रीनगर में कुछ शरारती तत्वों ने एक स्कूल के भीतर दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी । शिक्षा के पावन मंदिर में खून खराबे की घटना ने यह साबित कर दिया कि आज कि पीढी में संस्कारों का नितान्त अभाव नजर आ रहा है । आज की शिक्षा मात्र बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही देती हैं कोई व्यवहारिक ज्ञान और आदर्श संस्कार नहीं देती हैं और न ही आज अभिभावकों के पास समय हैं कि वे अपने-अपने बच्चों को आदर्श संस्कार दे । वे मात्र पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर रहें है और क्लबों की संस्कृति को अपना रहें है ।

आदर्श संस्कार कोई किराणे की सामग्री नहीं है कि जब जरूरत पडी तब हम पैसा देकर बाजार से खरीद ले । जब से संयुक्त परिवार टूटने लगें और एकल परिवार बनने लगे तब से संस्कारों का बच्चों में अभाव नजर आने लगा हैं । चूंकि माता – पिता स्वयं पाश्चात्य संस्कृति में रंगे हैं । क्लबों में जाते हैं । भारतीय भोजन और सभ्यता और संस्कृति व नैतिक मूल्यों का तभी से हास होने लगा हैं ।

अपराधी लोग कोई जन्म से अपराधी नहीं होता हैं अपितु ऐसे लोग सही समय पर सही मार्गदर्शन नहीं मिलने से राष्ट्र की मुख्यधारा से कट जाते हैं और धन – दौलत व नाना प्रकार की सुख सुविधाओं के लालच में अपराधी बन जातें है । यह तनिक सुख सुविधाएं और धन – दौलत उनका भविष्य बर्बाद कर रहीं है । अतः अभिभावकों व शिक्षकों का दायित्व बनता है कि वे बच्चों को आदर्श संस्कार दे ।

हमारी लापहरवाही ही अपराधियों को पनपने का मौका देती हैं । याद रखिये कि जिस घर – परिवार में आज भी बुजुर्गों का मान – सम्मान होता हैं वहां किसनी शांति और समृध्दि नजर आती हैं । शिक्षा के पावन मंदिर में खून – खराबा होना शिक्षा जगत के गाल पर करारा तमाचा है । आज की शिक्षा पद्धति किस ओर जा रही हैं । यह सोचने का समय किसी के पास नहीं है । यह कैसी विडम्बना है ।



शिक्षा संस्कारों की जननी है और शिक्षा प्राप्त कर लेना ही काफी नहीं है अपितु क्या सही हैं और क्या गलत हो रहा हैं । हमें इसका फर्क भी समझना होगा । कोई भी व्यक्ति मां के पेट से अपराधी बनकर नहीं निकलता हैं । सभी समान होते हैं लेकिन आदर्श संस्कारों का अभाव , किसी सही व्यक्ति पर बिना किसी कारण अत्याचार होना , किसी को बिना वजह परेशान करना , समान काम का समान वेतन न मिलना , आर्थिक असमानता , सरकार व प्रशासन की दौहरी नीतियां आदि – आदि अनेक कारण हैं जो युवा पीढी को गलत राह की ओर ले जा रहें है ।

हमें अपराधी से नफरत नहीं करनी हैं अपितु अपराध क्यों हुआ उसकी तह में जाकर कारणों का ही खात्मा करना होगा अपराधी को तो सही मार्गदर्शन देकर व सुधरने का अवसर देकर सही मार्ग पर लाया जा सकता हैं । अतः अपराधियों की धर पकड में आमजन भी सरकार व प्रशासन का सहयोग करें व अपराधियों को किसी भी हालत में अपने यहां शरण देकर उनके गलत इरादों को न पनपने दे ।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

12 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights