वन विभाग पुलिस पर रेत माफिया के हमले का Video वायरल

वन विभाग पुलिस पर रेत माफिया के हमले का Video वायरल, जानकारी के अनुसार, वन विभाग के अमले को सूचना मिली थी कि बरोठा घाट पर रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में अवैध रेत उत्खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर रेत माफियाओं ने पथराव किया है। पथराव में वन विभाग की टीम की तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। वन विभाग का अमला बड़ी मुश्किल से रेत माफियाओं से बचकर टेंटरा थाने पहुंचा और रेत माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार, वन विभाग के अमले को सूचना मिली थी कि बरोठा घाट पर रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसी सूचना पर वन विभाग की टीम बरोठा घाट पर पहुंच गई और यहां रेत भरने वाली एक लोडर मशीन को वन विभाग के अमले ने पकड़ लिया। वन विभाग टीम को देखकर रेत माफिया भड़क गए और उन्होंने वन अमले को घेर कर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव की वजह से वन विभाग की 3 गाड़ियों के कांच फूट गए।
फिर भी वन विभाग की टीम ने रेत माफियाओं का सामना करते हुए लोडर मशीन को अपने कब्जे में बनाए रखा। फिर किसी तरह लोडर मशीन को सुरक्षित तरीके से बरोठा घाट से निकालकर वन विभाग की टीम बाहर घाट से बाहर ले गई। कार्रवाई को अंजाम देने के बाद वनरक्षक धर्मवीर सिंह गुर्जर ने टेंटरा थाने पहुंचकर एक नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
टेंटरा थाना प्रभारी जयदीप भदौरिया ने फोन पर आजतक को जानकारी देते हुए बताया कि वन रक्षक की शिकायत पर धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अक्टूबर महीने में एमपी के ही खरगोन में रेत माफियाओं ने खनिज विभाग के अधिकारी और साथ पहुंचे होमगार्ड जवान पर जानलेवा हमला किया था। हमले के बाद माफिया पुलिस के कब्जे से जेसीबी छुड़ाकर भाग गए थे।
वन विभाग पुलिस पर रेत माफिया के हमले का Video वायरल pic.twitter.com/UWdQ0wBPJw
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) December 10, 2022
खरगोन थाने के कुम्हार खेड़ा गांव में जिला खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान और होमगार्ड राकेश यादव पहुंचे थे। खनिज विभाग की टीम के पहुंचने की भनक लगते ही रेत माफिया जेसीबी लेकर भाग रहे थे। मगर, होमगार्ड ने जेसीबी जब्त कर ली और उसे लेकर थाने आ रहा था। जेसीबी मालिक मिथुन और लखन ने अन्य साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड जवान पर हमला कर दिया था।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
प्रेमनगर में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी : एक छात्र के सिर पर मारी कांच की बोतल