कवियों ने देश भक्ति की कविताएं प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी

कवियों ने देश भक्ति की कविताएं प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी… इस कवि सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, बिहार व हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से कवि व कवित्रियों ने अपनी भागीदारी निभाकर…
बालप्रहरी एवं बाल साहित्य संस्थान अल्मोडा ध्दारा गणतंत्र दिवस पर गूगल मीट पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवि व कवित्रियों ने राष्टीय एकता व देशभक्ति पर आधारित बाल कविताएं प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी। इस कवि सम्मेलन में साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने भी अपना कविता पाठ कर अपनी सहभागिता निभाई।इस कवि सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, बिहार व हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से कवि व कवित्रियों ने अपनी भागीदारी निभाकर वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
इस अवसर कर राष्टीय एकता, गांधी तुम महान थे, भारतीय सेना, मां मैं स्कूल जाऊंगा गणतंत्र दिवस मनाऊंगा, गणतंत्र दिवस तू देश की आन, बान और शान हैं, भारत मां के वीर सपूतों, देश हमारा महान है तिरंगा इसकी शान हैं, उठों धरा के वीर बालकों झंडा वंदन गान करों, ये तो सबका हिन्दुस्तान प्यारा प्यारा हिन्दुस्तान जैसी बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत कर कवियों ने वाहवाही लूटी और माहौल को देशभक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर साहित्यकार आकाश सारस्वत ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में राष्ट भक्ति व देशभक्ति के भावों मे वृध्दि होती है और यह प्रक्रिया अनवरत जारी रहनी चाहिए। देश को व्यसन मुक्त कर व चरित्रवान नागरिक तैयार करके ही हम समाज व राष्ट् को सशक्त बना सकते हैं। अध्यक्ष पद से बोलते हुए हरदेव सिंह धीमान ने कहा कि देश है तो हम हैं अन्यथा हम कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार व व्यभिचार जैसी घटनाएं घट रही है जो चिंता की बात हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को चरित्रवान बनाना होगा तभी देश आगे बढेगा।
गूगल मीट पर आयोजित आनलाईन इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता हरदेव सिंह धीमान ने की। मुख्य अतिथि डां संगीता बलवंत थी व विशिष्ट अतिथि टीकम बोहरा अनजान, डां अशोक कुमार नेगी, श्रीमती मालती वसंत व श्रीमती कुसुम अग्रवाल ने की। जोधपुर के साहित्यकार सुनील कुमार माथुर सहित पांच कवियों ने राजस्थान से अपनी भागीदारी निभाई। अंत में साहित्यकार उदय किरौला ने सभी कवियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच का संंचालन श्रीमती विमला जोशी विभा ने किया।
News Source : Sunil Kumar Mathur, Jodhpur (Rajasthan)
धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तराखंड पहुंचकर कहा- कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Nice