साहित्यकार माथुर सम्मानित

साहित्यकार माथुर सम्मानित… सहभागिता व सुंदर प्रस्तुति के लिए बाल साहित्य संस्थान के सचिव उदय करौला ने साहित्यकार सुनील कुमार माथुर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और माथुर…
जोधपुर। बालप्रहरी व बाल साहित्य संस्थान अल्मोडा उतराखंड ध्दारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गूगल मीट पर आयोजित आनलाईन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि सहभागिता व सुंदर प्रस्तुति के लिए बाल साहित्य संस्थान के सचिव उदय करौला ने साहित्यकार सुनील कुमार माथुर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और माथुर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इस कवि सम्मेलन में राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों के 21 कवि व कवित्रियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तराखंड पहुंचकर कहा- कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।
देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।
Congratulations chacha
Congratulations