नाबार्ड के जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम का कार्य हुआ शुरु
अशोक शर्मा
बाराचट्टी (गया)। बाराचट्टी प्रखंड के जयगिर गांव अंतर्गत टेड़बाड़ा पाईन की सफाई किसानों के द्वारा श्रमदान से मंगलवार को जलछाजन समिति जयगिर के सहयोग से किया गया। जलछाजन समिति जयगिर के सचिव रंजीत प्रसाद केशरी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) पटना के द्वारा जयगिर जलछाजन परियोजना अंतर्गत के० एफ० डब्ल्यू सोवाईल प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिली हैं। इसी कार्यक्रम के तहत किसानों को चार दिनों का अपने गांव मे श्रमदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाती हैं।
जयगिर मे किसानों ने श्रमदान कर टेड़बाड़ा पाईन की किया सफाई
उसी कार्यक्रम के तहत आज सैकड़ों किसानों ने मिल कर बरबहीया आहर से निकल कर टेड़बाड़ा जानेवाली पाईन की सफाई किया गया। इस कार्यक्रम मे वी डब्ल्यू सी के सदस्यों व किसानों ने बढचढकर सहयोग किया। इस कार्यक्रम मे मौजूद लोगों मे मगध विकास भारती के मंत्री शिवनंदन प्रसाद, परियोजना अभियंता महेश प्रसाद, ब्रजेश सिंह, बुमेर पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, जयगिर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामलखन यादव, समिति के अध्यक्ष रामसेवक साव, कोषाध्यक्ष होरील कुमार, सीताराम केशरी, कमलदेव सिंह भोक्ता समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।