जानिये किस बात के लिए मिला भारत सरकार सम्मान
दी.उ.प.स. पुरस्कार से नवाज़ी गई बिकोपुर कि मुखिया मेहरे अंगेज़
मुखिया ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री से जताई इच्छा पंचायत सरकार भवन में हो बिहार के कैबिनेट मंत्री की बैठक
संंवाददाता, अशोक शर्मा
भारत में 13 वां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश के लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर राज्य के सांभा ज़िला के ग्राम पंचायत पल्ली से पूरे देश के करीब 2 लाख 55 हज़ार पंचायत की जनता को संबोधित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित पंचायत को पीएम ने ऑनलाइन वहां के जिला पंचायती राज पदाधिकारी से पंचायत में ही विशेष ग्राम सभा में मुखिया को पुरस्कार दिलाने का काम किया।
आपको बतादें की बिहार के गया ज़िला का अतिनक्सल प्रभावित इलाका ईमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बिकोपुर महिला मुखिया मेहरे अंगेज़ खानम पति सह प्रतिनिधि छोटन खान के बेहतर कार्य को देखते हुए ,राष्ट्रीय पुरस्कार दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार 2022 से भारत के पीएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष ग्रामसभा के दौरान किया गया सम्मानित।
आइए जानते हैं किसे दिया जाता है दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार
यह पुरस्कार सेवाओं और सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण में सुधार के लिए प्रत्येक स्तर पर पंचायती राज संस्थानों द्वारा किए गए अच्छे कार्य की मान्यता के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंचायतों (जिला, मध्यवर्ती और ग्राम पंचायत) को दिया जाता है ।
जानते हैं ग्राम पंचायत बिकोपुर महिला मुखिया मेहरे अंगेज़ खानम पति सह प्रतिनिधि रियासत नवाज़ उर्फ छोटन खान के कार्यों की उपलब्धियां।
मुखिया प्रतिनिधि रियासत नवाज़ बताते हैं,के ग्राम पंचायत बिकोपुर का नेतृत्व तीन बार समिति सदस्य बनकर किया,जब पंचायत की सीट जेनरल हुई तो मैं अपनी पत्नी को 2016 में मुखिया का चुनाव लड़ाया,तब हमें ग्राम पंचायत बिकोपुर की जनता ने आपार बहुमत से विजय बनाया। तो मैं अपने पांच साल के कार्यकाल में बुनियादी सुविधाओं पर काम इस प्रकार किया,जो हमारे पंचायत की उपलब्धि है।
- बिहार के विकास पुरुष मानीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत नली- गली पक्कीकरण कराया,जहाँ सभी नाली को ढक्कन सहित अंडरग्राउंड बनाया,कचिया सड़क जहाँ कीचड़ और गंदे पानी भरे रहते थे,वे सभी को पक्कीकरण किया।
- जल-जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण कराया जहाँ बंजर भूमि पर हरियाली ही हरियाली है।
- जनाज़गाह बनवाई तो देवी मण्डप का भी सौन्दर्यकरण कराई।
- मदरसा की सड़क का निर्माण कराया तो मंदिर की सड़कों का भी निर्माण कराया।
- कुआँ व तालाब की खुदाई कराई।
- सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप से महिलाओं को मजबूत बनाने का प्रयास किया। वहीं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समूहों से जोड़वाकर 25-25 हज़ार की जलछाजन की ओर से आर्थिक मदद भी कराई,साथ ही दूसरे राउंड में 35 समूहों को 50-50 हज़ार लोन दिलाई,जिससे आज महिलाएं व्यवसाय कर रही हैं।
- वृद्धा,विधवा और दिव्यांगजनों को पेंशन दिलाने का काम किया।
- मनरेगा योजना के तहत लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से किसानों की बंजर भूमि को पानी दिया,जो आज किसान खुश हैं,उनके खेत हरे भरे हैं,ये काम बिहार के माननीय मुख्यमंत्री ने सात निश्चय पार्ट 2 में लाने का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था। लेकिन उससे पहले हमने योजना को सफल कर के दिखा दिया। जब इस प्रोजेक्ट को कर रहे थे,तब सभी अधिकारी ने अपना हाथ पीछे कर लिया था,सभी ने यह बोल कर मना कर दिया था के सफल नहीं होगी,लेकिन हमने उनसे केवल वादा कराया के मैं अपने निजी राशि से कर रहा हूँ,अगर सफल हो जाएगी तो आप सहयोग करेंगे,तभी सभी पदाधिकारीगण ने सफल होने के बाद प्रोजेक्ट को करने की मंजूरी दिया।
- जॉब कार्ड से युवाओं को रोज़गार से जोड़ने का प्रयास किया।
- गर्मी के मौसम में पशु एवं पक्षियों के लिए हर वर्ष नदी की खुदाई कराकर पानी की व्यवस्था कराई।
- मुक्तिधाम बनाया।
- हर साल छठ घाट का निर्माण कराते हैं।
- कोरोना काल में जान को जोखिम में डालकर ग्राम पंचायत बिकोपुर की जनता तक खुद से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर घर-घर तक राशन पहुंचाने का काम किया, दवा की व्यवस्था कराया साथ ही ऑक्सीजन सीलेंडर की भी व्यवस्था कराया जब पूरे भारत में क्रेसीस चल रही थी,तो बिकोपुर पंचायत में दर्जनों ऑक्सीजन सीलेंडर की व्यवस्था थी।
- महामारी के दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने स्वयं पूरे पंचायत के वार्ड को सेनेटाइज किया। जब कोई अपने परिवार से मिलने को तैयार नहीं था।
- पंचायत में हुए घरेलू विवाद व भूमि विवाद को थाने और न्यायलय तक नहीं जाने दिया। पंचायत में ही आपसी समझौता कराकर दोनों पक्षों को न्याय दिलाने का काम किया।
वहीं 2021 के त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव में जनता ने पुनः सभी तरह के लोभ जाती पाती से ऊपर उठकर आशीर्वाद दिया है। जिसमें आगे के काम करने लक्ष्य दवाई,पढ़ाई और सिंचाई पर करने की बात कही। साथ ही इस विशेष ग्राम सभा में सर्वसम्मति से कई योजनाएं स्वीकृति हुई स्वास्थ केंद्र निमार्ण, खेल मैदान और बिकोपुर के मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में तब्दील।
उन्होंने ये सब करने के लिए बताया के हिम्मत,जुनून और सही प्लानिंग की वजह से हो पाया,जिसके लिए इच्छा शक्ति होनी चाहिए। साथ ही वे मंच के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री से ग्राम पंचायत बिकोपुर के पंचायत सरकार भवन में कैबिनेट की बैठक की इच्छा जताई है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी रिंकू यादव,ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख्य कलावती देवी, शंकर पासवान, पीओ जयप्रकाश कुमार, ज़िला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार,पार्वती देवी, गजेंद्र दास,अविनाश सिंह, मंटू उर्फ अरुण प्रसाद, उत्तमदीप यादव, शौकतुल्लाह खान, असलम शाह , विजय यादव,आदि पंचायत व प्रखंड के अधिकारी व प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|