साहित्य लहर
कविता : तेरा भी जवाब नहीं है
कविता : तेरा भी जवाब नहीं है… ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक आलेख कहानियां, कविताएं प्रकाशित कर रचनाकारों की रचनाओं को जन – जन तक पहुंचा कर देवभूमि का यह पटल अपना रचनात्मक मिशन पूरा कर… #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
वाह रे वाह देवभूमि पटल !
तेरा भी जवाब नहीं है
समय – समय पर पटल पर
देश – विदेश के समाचार
प्रकाशित होते हैं
जिन्हें पाठक गण पढ़कर
देश दुनियां की खबर रखते हैं
कहां क्या हो रहा है
यह जानकर वे अपना
सामान्य ज्ञान बढ़ा रहे हैं
देवभूमि पटल का भी
अपना एक अलग महत्व है
समय – समय पर रचनात्मक
ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक आलेख
कहानियां, कविताएं प्रकाशित कर
रचनाकारों की रचनाओं को
जन – जन तक पहुंचा कर
देवभूमि का यह पटल
अपना रचनात्मक मिशन पूरा कर
समाज व राष्ट्र की सेवा कर रहा हैं
वाह रे वाह मेरे देवभूमि पटल !
तेरा भी जवाब नहीं हैं।
Nice poem