चार लाख रुपए मूल्य की अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जब्त, छह आरोपी गिरफ्तार
चार लाख रुपए मूल्य की अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जब्त, छह आरोपी गिरफ्तार… गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अवैध शराब श्रवण सिंह पिता मूल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बीकानेर हा.मु. रामटेकरी मन्दसौर से लाना बताया। जिसे भी प्रकरण में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब की कीमत 4 लाख रुपए से अधिक बताई गई है।
मंदसौर। मंदसौर की नई आबादी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई। पुलिस ने मामले के कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंदसौर के नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर मुखबिर सूचना के आधार पर सीतामऊ फाटक ओवर ब्रिज पर वाहन चेकिंग के दोरान एक संदिग्ध वैन क्रमांक MP 44 LA 1317 को घेराबंदी कर रोका गया। पुलिस को देख वाहन में सवार आरोपियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कुल 100 पेटी पावर बीयर कुल 1200 लीटर , 10 पेटी मसाला शराब (500 क्वाटर) एवं 10 पेटी देशी प्लेन शराब (500 क्वाटर) कुल 1380 लीटर शराब होना पाई गई।
आरोपियों के पास उक्त शराब के परमीट व लायसेंस नहीं होना पाए गए जिस पर उक्त अवैध शराब को जप्त कर वाहन में सवार कमल पिता रूघनाथ चंद्रवंशी उम्र 27 निवासी चल्दू थाना जीरन जिला नीमच, युवराज पिता जोजन सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी लसुडिया थाना सलसलाई जिला शाजापुर, अर्जून पिता रूघनाथ चन्द्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी चल्दू थाना जीरन जिला नीमच, जगदीश पिता बापूलाल मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी बारवरदा थाना धामोतर जिला प्रतापगढ, शंकर पिता हरजित मीणा उम्र 18 वर्ष निवासी बारावरदा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अवैध शराब श्रवण सिंह पिता मूल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बीकानेर हा.मु. रामटेकरी मन्दसौर से लाना बताया। जिसे भी प्रकरण में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब की कीमत 4 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। टीआई वरुण तिवारी ने बताया कि आरोपियों पर पूर्व में भी मंदसौर जिले सहित आसपास के जिलों में अवैध शराब परिवहन सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
दीपावली तक इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी कार्मिकों की छु्ट्टी पर रोक