ग्राम पंचायत नदरपुर में बाल संरक्षण का किया गया गठन
अर्जुन केशरी
डोभी, गया। गया जिला के डोभी प्रखंड के नदरपुर पंचायत में बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया। जिसमें पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सेंटर डायरेक्ट स्वयंसेवी संस्था के देवेंद्र कुमार ने कहा बच्चे हमारे देश की धरोहर है और इनका इस्तेमाल कुछ गलत तबके के लोग चूड़ी बनाने के कार्य में लगाकर इनकी बचपना छीन ली जा रही है।
इन्हीं बच्चों का बचपन बचाने के लिए हमारे संस्था ने बाल संरक्षण समिति का गठन किया।और बच्चों को विद्यालय से जोड़ने तथा संबंधित परिवार को सरकारी योजनाओं के साथ जोड़कर परिवार को सशक्त बनाने का अभियान चलाया है।
इस बैठक के माध्यम से बच्चों के अधिकार एवं उनके लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करना है। जिसमे संस्था के प्रसून कुणाल ,मुखिया पति मुनारिक यादव, उप मुखिया पति प्रदीप केशरी, राजकुमार, यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और उन्होने बाल संरक्षण के मुद्दो पर बारीकी से चर्चा की।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|