एक युग का सफर समाप्त हो गया : माथुर
(कार्यालय संवाददाता)
जोधपुर। साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लता मंगेशकर के निधन से हमने एक महान कलाकार खो दिया । लता मंगेशकर के निधन के साथ ही एक युग का सफर समाप्त हो गया । उन्होंने कहा कि उनकी आवाज में एक जादू था और आज वह सुरीली आवाज भले ही इस नश्वर संसार से चली गयी हो लेकिन वो हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगी।
साहित्यकार एवं सेवानिवृत शिक्षक चेतन चौहान ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि लता मंगेशकर राष्ट्र की आवाज थी । उन्हें मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त था । आज वे भले ही इस नश्वर संसार में नहीं रही लेकिन वे सिने प्रेमियों के दिलों में हमेशा रहेगी।
इस अवसर पर श्याम सिंह चौहान , दिनेश शर्मा , नरेश कुमार , मनोज प्रजापत , देवेन्द्र नाथ ने भी स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लता मंगेशकर के बारे में कहने को शब्द नहीं मिल रहें है । अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत लता मंगेशकर भले ही परलोक सिधार गयी लेकिन यह सत्य है कि गायन के संसार में दूसरी लता मंगेशकर नहीं होगी।
True
True
True
True