आपसी मारपीट में दर्जनों लोग हुए घायल
संवाददाता अर्जुन केशरी
मामला डोभी थाना क्षेत्र के बारी पंचायत के बुटू बीघा तेतरिया गांव कि है, जहां आपसी हुए मारपीट में दर्जनों लोग घायल हो गए। मारपीट में शामिल दोनो पक्षो से कई लोगो को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि चुनाव में एक पक्ष के लोगो द्वारा दूसरे पक्ष को वोट नहीं दिए जाने का कारण है। एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर हमला कर दिए और दोनों पक्ष से लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए।
सभी घायलों की पहचान बुटूबीघा तेतरिया के जीतन यादव पिता रामजतन यादव पिता हीरामन यादव, बिहड़ यादव पिता जीतन यादव, मंटू कुमार पिता रामजतन यादव, जीतन यादव पिता बुधन यादव, जबकि दूसरे पक्ष से कारू पासवान, बिन्देशर पासवान, संतन कुमार, मनीष पासवान, बसंत पासवान सहदेव पासवान अबधेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है।
डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सभी लोग मारपीट में शामिल थे कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|