पूर्व जिला अध्यक्ष देवनंदन बाबू के नाम पर बनेगा भवन : सांसद
संवाददाता अशोक शर्मा
गया, बिहार। जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गया में पूर्व जिला अध्यक्ष सह गार्जियन स्वर्गीय देवनंदन प्रसाद सिन्हा जी के पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए गया के जनप्रिय सांसद विजय कुमार मांझी ने घोषणा किया कि देवनंदन बाबू के नाम पर गया में भवन सांसद मद से बनेगा।
श्री कुमार ने बताया कि सांसद श्री मांझी जी ने पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए देवनंदन बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अध्यक्षता काल में पार्टी काफी मजबूत हुआ करता था। स्वर्गीय सिन्हा जैसे ईमानदार एवं सुलभ जिला अध्यक्ष होना गौरव की बात है।
सांसद मांझी ने कहा कि देवनंदन बाबू के नाम पर भवन बनने से कार्यकर्ताओं में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। समय-समय पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भवन का इस्तेमाल होने से देवनंदन बाबू के प्रति लोगों की संवेदना बरकरार रहेगी। सांसद श्री मांझी के घोषणा की जोडदार स्वागत जिला अध्यक्ष द्बारिका प्रसाद ने की।श्री प्रसाद ने प्रतिमा लगाने की भी मांग रखी।