चोरों ने 30 लाख रुपये से भरी ATM मशीन को गाड़ी से बांधकर उखाड़ा

30 लाख रुपये से भरी ATM मशीन को गाड़ी से बांधकर उखाड़ा… उन्होंने पहले एटीएम की बिजली काटी फिर बैंक और एटीएम में लगे करीब चार से पांच सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे किया। गाड़ी को एटीएम के पास लेकर आए। लोहे की चेन…

अजमेर। अजमेर के अरांई कस्बे में पावर हाउस चौराहा पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर उखाड़कर अपने साथ ले गए। चोरों ने पहले बिजली काटी फिर सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे किया और ATM मशीन अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 30 लाख रुपये की नकदी थी। सूचना मिलते ही औराई थाना प्रभारी गुमान सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल से सबूत जुटाए।

ATM लूट की यह घटना बैंक के बाहर लगे कुछ कैमरों में कैद हो गई। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करी ढाई बजे के आसपास हुई। घटनास्थल पर एक बोलेरो एवं केम्पर गाड़ी एटीएम के सामने आकर रुकी। सबसे पहले दो नकाबपोश व्यक्ति बाहर आए।

इसे भी पढ़ें : कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 12KM तक घसीटा… 

उन्होंने पहले एटीएम की बिजली काटी फिर बैंक और एटीएम में लगे करीब चार से पांच सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे किया। गाड़ी को एटीएम के पास लेकर आए। लोहे की चेन से एटीएम को बांधा और घसीट कर बाहर ले आए। इसके बाद एटीएम को गाड़ी में डाला और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि एटीएम से 50 मीटर की दूरी पर सूअर चोरों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और उन्हें देखते ही चोर फरार हो गए थे।

इसे भी पढ़ें : मृत्यु भोज : नहीं मिला दही, घरवालों पर फेंके गर्म चावल, 10 जख्मी…

पुलिस के द्वारा सूअर चोरों का पीछा भी किया गया था। पुलिस के कुछ दूर जाते ही एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस अब तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है। एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली गई। वारदात के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगे हैं। मामले में स्पेशल व साइबर टीम का गठन किया गया है। बदमाशों के रूट की जानकारी लेकर तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

साली के साथ भागा था 7 बच्चों का पिता, घंटों पीटा और यूरीन पिलाया


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

30 लाख रुपये से भरी ATM मशीन को गाड़ी से बांधकर उखाड़ा... उन्होंने पहले एटीएम की बिजली काटी फिर बैंक और एटीएम में लगे करीब चार से पांच सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे किया। गाड़ी को एटीएम के पास लेकर आए। लोहे की चेन...

जेल में नंगे पैर कैदियों की लाइन में दिखीं ASP दिव्या मित्तल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights