एसएमआर जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया में खेलकूद प्रतियोगिता का…
एसएमआर जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया में खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन… उन्होंने राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं एवं छात्रवृत्तियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन चेयरमैन अनिल सिंह तोमर के समापन वक्तव्य के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। #अंकित तिवारी
देहरादून/साहिया। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया गया। समापन दिवस पर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर लंबी कूद, चक्का फेंक, कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लंबी कूद में शुभम सिंह (बीए प्रथम सेमेस्टर) ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं नरेश कुमार (एमए राजनीति विज्ञान) और हरीश रावत (बीए पंचम सेमेस्टर) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग में शालू (बीए प्रथम वर्ष) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि गीता और ममता क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। चक्का फेंक बालक वर्ग में दिव्यांशु तोमर ने प्रथम स्थान, अशुल ने द्वितीय स्थान एवं मनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाॅलीबाॅल बालक वर्ग में सुमित तोमर एवं उनकी टीम विजयी रही, जबकि बालिका वर्ग में शालू एवं उनकी टीम विजयी रही। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और खेलों में भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र में अनेक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं हैं, खेलकूद प्रतियोगिताएं उनके लिए स्वर्णिम अवसर हैं। मुख्य अतिथि ने छात्रों को खेलकूद में आगे बढ़ने और अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने छात्रों को संकल्पित और अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। राणा ने खेल क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया वरिष्ठ निर्णायक रणवीर सिंह तोमर ने भी छात्र-छात्राओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं एवं छात्रवृत्तियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन चेयरमैन अनिल सिंह तोमर के समापन वक्तव्य के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में खेलकूद को बढ़ावा देने एवं प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। क्रीड़ा प्रभारी रिंकूदास भारती ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रतियोगिता के दौरान आयोजित खेलों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के संचालक एवं क्रीड़ा प्रभारी रिंकूदास भारती ने धन्यवाद ज्ञापन में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी की सराहनीय भूमिका के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खो-खो, वाॅलीबाॅल, भाला फेंक, चक्का फेंक, 100 व 200 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेल आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्य रणवीर सिंह तोमर, नरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह चौहान एवं जवाहर दत्त शर्मा उपस्थित थे। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का अंतर-महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
कार्यक्रम में इंटर कॉलेज साहिया के प्रधानाचार्य जे एस बंगारी, महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. शशिकला, डॉ. रीना राँगड़, डॉ. चंद्रिका, आशा सिंह, रेखा, वरूण प्रसाद सेमवाल, गंभीर सिंह, रितेश चौहान, आशीष, सचिन, हरीश, मोहित, कपिल, अंकित, रमेश, पंकज, सोनिया, काजल, रेखा, रवीना, गीता, अंबिका, निहारिका, अंजू, ऐश्वर्या, रेनू तोमर, दीक्षा तोमर, निधि, वंशिका चौहान, शुभम, रितिक तोमर सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता ने कॉलेज में खेलकूद को बढ़ावा देने और छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ