आपके विचार

आध्यात्मिक आलेख : जीवन सार्थक बना लो

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

“ अहन्यहनि भूतानि गच्छन्तीह यमालयम् ।
शेषा: स्थावरमिच्छन्ति किमाश्चर्यमत: परम् ।। ”

अर्थात् – लोग (जीव) प्रतिदिन मृत्यु के मुख में जा रहे हैं, परंतु बचे हुए लोग अमर रहना चाहते हैं । वे सोचते हैं कि सारा संसार मर जाएगा लेकिन वे बचे रहेंगे । इससे बड़ा आश्चर्य क्या होगा ? हम बेखबर होकर मृत्यु के नजदीक पहुंच जाते हैं, तब पद, पैसा, शक्ति, राजमहल, सिंहासन, अपने आदि कुछ सहायता नहीं कर पाते । सब को छोड़कर इस संसार से हमें जाना ही पड़ता है ।

मृत्यु अटल सत्य है । राम-कृष्ण ईश्वर का अवतार होते हुए मृत्यु से नहीं बच पाये तो साधारण लोगों की क्या औकात । योनि से जन्मा अर्थात् हर देहधारी एक दिन मृत्यु का स्वाद अवश्य चखता है । हमारी उम्र बीत रही है और हम समझते हैं कि हम बड़े हो रहे हैं, सच तो यह है कि हम रोज- रोज धीमे- धीमे मृत्यु के नजदीक जा रहे हैं । वह दिन दूर नहीं जब सप्ताह के सातों दिनों में से कोई एक दिन हमारा अंतिम दिन होगा । अड़ोसी -पड़ोसी व सगे -संबंधियों में समाचार फैल जाएगा हमारी मौत का, उस दिन सब छूट जाएगा । लाखों, करोड़ों, अरबों, खरबों का सब व्यापार चौपट हो जाएगा । हमारा यह सुंदर शरीर राख का ढेर हो जाएगा या जमीन में दबकर सड़ जाएगा, कीड़े खा जायेंगे, जानवरों के मुंह लग गया तो विष्ठा बन जायेगा । और हम हैं कि उस दिन को भूलकर संसार का हर बुरा काम करने को हमेशा तत्पर रहते हैं ।

इस जीवन में किसी का अगर भला कर सकते हो तो अवश्य करो । बुरा तो सपने में भी मत करना किसी का । लोग धार्मिक आडंबर तो बहुत करते हैं, पर कुकर्म करना नहीं छोड़ते । पाप से दौलत का अंबार लगा लेते हैं, फिर धर्म के नाम पर दान, कथा, भंडारे न जाने क्या-क्या करते हैं । ऐसा करने से उन्हें रत्तीभर भी पुण्य प्राप्त नहीं होता ।

हमने अक्सर भौतिकवादी लोगों को देखा है कि वे शवयात्रा, शोकसभा में भी व्यापार, मौजमस्ती भरी अश्लील बातें करते रहते हैं । लोगों के सामने चिता जलती है और अनजान बने रहते हैं अपने परिणाम से ।

अच्छे कर्म, प्रभु का भजन ही मुक्ति का सच्चा- सरल द्वार है । किसी के साथ भी एक पैसे की हेराफेरी मत करो । व्यभिचार, अत्याचार, अनाचार सबसे दूर रहो । धन के अभिमान में अंधे मत बनो । धन से तुम भौतिक वस्तुएं खरीद सकते हो, अंतर्मन का आनंद नहीं । पापों की गठरी अपने सिर पर लिए हमेशा घूमते रहते हो फिर तीर्थयात्राओं से कोई लाभ नहीं ।

सावधान ! मौत कभी भी, कहीं भी आ सकती है । उसे टाला नहीं जा सकता, सिर्फ अच्छे कर्मों से सुधारा जा सकता है । छोड़ दो चालाकी, बुद्धि, वर्ण, जाति, धन, परिवार, पद, बल, सुंदरता का मद । सीधे- सरल, ईमानदार बनकर ईश्वरीय मार्ग को अपनाओ और जीवन सार्थक बना लो।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

लेखक एवं कवि

Address »
संचालक, ऋषि वैदिक साहित्य पुस्तकालय | ग्राम रिहावली, डाकघर तारौली गुर्जर, फतेहाबाद, आगरा, (उत्तर प्रदेश) | मो : 9627912535

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights