फीचर
नेकियां ऐसी भी हो, जिनका आपके सिवा कोई गवाह न हो

दोस्तों…
विगत कई दिनों से ठिठुरन व गलन भरी ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त है। निरंतर बढ़ती गलन जनमानस को बेहाल किए हुए है। ऐसे में हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि अपने-अपने घरों में रखे ऐसे गर्म कपड़े जैसे कमीज,स्वेटर,पैंट, साल, कंबल तथा जूता-चप्पल आदि जिनका उपयोग किन्ही कारणों से हम आप नहीं करते हों, ऐसे गर्म कपड़ों व अन्य राहत सामग्रियों को अपने आस-पड़ोस या समाज के अन्य किसी जरूरतमंद को दान कर दें।
हमारा आपका छोटा सा प्रयास किसी जरूरतमंद को गलन भरी ठंड से राहत पहुंचाएगा।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमारलेखक एवं कविAddress »ग्राम : फुटहा कुआं, निकट पुलिस लाइन, जिला : बहराइच, उत्तर प्रदेश | मो : 6388172360Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|