फ्लैट देने का झांसा देकर भाई से पांच लाख ठगे
फ्लैट देने का झांसा देकर भाई से पांच लाख ठगे, आरोप है छह साल बाद भी उन्होंने न तो फ्लैट दिया और न ही उनके रुपये वापस किए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कानपुर। कानपुर में बेकनगंज के कंघी मोहाल निवासी आजाद अहमद से ठगी हो गई। सगे भाई ने फ्लैट देने का झांसा देकर उनसे पांच लाख रुपये हड़प लिए। आजाद अहमद वर्तमान में कैंसर से पीड़ित हैं। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पत्नी यासमीन ने बताया कि वर्ष 2018 में उनके देवर तहजीब अहमद ने जमीन खरीदने के एवज में उनके पति से पांच लाख रुपये लिए थे। वादा किया था कि उस जमीन पर फ्लैट बनाकर देंगे।
आरोप है छह साल बाद भी उन्होंने न तो फ्लैट दिया और न ही उनके रुपये वापस किए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए बनाई प्रबंधन समिति