अपराधउत्तर प्रदेश

मुझे और मेरे परिवार को मुंह दिखाने लायक न छोड़ा; युवती ने दी जान

मुझे और मेरे परिवार को मुंह दिखाने लायक न छोड़ा; युवती ने दी जान, नेहा ने सुसाइड नोट में परिवार की बदनामी की बात चार बार लिखी। जबकि, तीन दिन पहले युवती ने आरोपी युवक को फोन करके परेशान न करने की बात कही थी। बिल्सी निवासी दिलशाद मलिक की बेटी नेहा पिछले एक साल से प्रताड़ना झेल रही थी। 

बदायूं। बदायूं के बिल्सी इलाके में युवक ने एक तरफा प्यार के चलते युवती की शादी तुड़वा दी। इससे आहत युवती ने शुक्रवार की सुबह सुसाइड नोट लिखने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी नेहा (22 वर्ष) की शादी गांव धनौली निवासी जमशेद नाम के युवक के साथ तय की थी। इसके बाद 24 दिसंबर को लड़के पक्ष के लोग उनके घर आए थे।

इसी दौरान मोहल्ले के ही निवासी जुनैद कुरैशी पुत्र नूर समेत उसके परिवार के लोगों ने जमशेद के घर वालों से यह कह दिया कि नेहा का जुनैद से अफेयर है। इसी बात पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद से नेहा अवसाद में रहने लगी। शुक्रवार की भोर में साढ़े तीन बजे अपने कमरे में फंदा बनाकर उस पर झूल गई। युवती का शव लटका देखा तो परिजनों की चीख निकल गई। परिजनों को युवती के पास से सुसाइड नोट मिला। सूचना मिलने पर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद दिलशाद मलिक की तहरीर पर युवक जुनैद कुरैशी, नूर, खालिद, शबाना, रुखसाना और जुनैद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नेहा ने सुसाइड नोट में जुनैद समेत उसके परिजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है। शीघ्र आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे। सुसाइड नोट के माध्यम से नेहा ने बताया कि जुनैद मुझसे बात करने का काफी प्रयास करता था। वह कहता था कि अगर मुझसे बात नहीं करेगी तो मैं मर जाऊंगा। जब नेहा ने कहा कि मर जा तो उसके परिवार की महिलाएं नेहा के पास पहुंची और कहा कि या तो उसके साथ भाग जा। नहीं तो वह मर जाएगा अगर वह मर गया तो हम तेरे परिवार को फंसा देंगे।

नेहा ने सुसाइड नोट में परिवार की बदनामी की बात चार बार लिखी। जबकि, तीन दिन पहले युवती ने आरोपी युवक को फोन करके परेशान न करने की बात कही थी। बिल्सी निवासी दिलशाद मलिक की बेटी नेहा पिछले एक साल से प्रताड़ना झेल रही थी। बृहस्पतिवार की पूरी रात नेहा एक मिनट के लिए भी सोई नहीं थी। उसने दो पन्नों पर पिछले एक साल से उसके साथ हुई प्रताड़ना 330 शब्दों में लिख दी। इन शब्दों में चार बार उसने जुनैद के करतूतों से परिवार की हुई बदनामी का जिक्र किया। पहली लाइन में लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद है। बाद में लिखा कि मेरा जुनैद से कभी कोई संबंध नहीं रहा।

उसने उस लड़के से झूठ बोलकर मेरा रिश्ता तुड़वा दिया। तीन दिन पहले नेहा ने जुनैद से फोन पर बात करके कहा कि मेरे घर वालों और उस लड़के से दूर रहो, जिससे मेरा रिश्ता तय हुआ है। उसने बताया था कि अगर रिश्ता टूटा तो मैं खुद को खत्म कर लूंगी। युवती ने सुसाइड नोट के अंत में लिखा कि मुझे और मेरे खानदान वालों को कहीं मुंह दिखाने लायक के काबिल नहीं छोड़ा, मुझे मजबूर कर दिया कि आज मैं इस कदम को उठाने जा रही हूं।

सुसाइड नोट से जानकारी हुई कि नेहा को रिश्ता टूटने की जानकारी बृहस्पतिवार को सुबह हुई। इसके बाद नेहा सीधे कमरे में पहुंची और फंदा बनाकर झूलने वाली ही थी कि परिजन वहां पर पहुंच गए और उसे बचा लिया। परिजनों ने युवती से कहा कि हम तेरे साथ हैं, इसलिए ऐसा कोई कदम मत उठाना। बृहस्पतिवार की देर रात परिवार के लोग उस पर नजर बनाए हुए थे, लेकिन कुछ देर के लिए ही वह सोए थे इतने में ही उसने आत्महत्या कर ली। नेहा ने जुनैद को पहले ही बता दिया था कि तेरी वजह से मेरा रिश्ता टूट गया है, अब खुद को खत्म कर लूंगी। तब जुनैद ने धमकी दी थी कि अगर तूने कुछ किया तो तेरे परिवार को मैं फंसा दूंगा, इसलिए उसने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा।

जनवरी में इन चार राशियों की चमक सकती हैं किस्मत, तरक्की के बनेंगे योग


मुझे और मेरे परिवार को मुंह दिखाने लायक न छोड़ा; युवती ने दी जान, नेहा ने सुसाइड नोट में परिवार की बदनामी की बात चार बार लिखी। जबकि, तीन दिन पहले युवती ने आरोपी युवक को फोन करके परेशान न करने की बात कही थी। बिल्सी निवासी दिलशाद मलिक की बेटी नेहा पिछले एक साल से प्रताड़ना झेल रही थी। 

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights