नक्सलियों की बड़ी योजना को किया गया फेल
सुरक्षाबलों ने 6 कैन बम और 4 सिलेंडर बम को किया डिफ्यूज

अर्जुन केशरी
गया (बिहार)। सशस्त्र सीमा बल 29वीं बटालियन के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ का कमांडर श्री कमलेश सिंह की अगुवाई पर एसएसबी बीबी पेसरा एवं सीआरपीएफ लूटुआ तथा लुटुआ थाने के पुलिस का एक संयुक्त दलों का द्वारा ग्राम नागोवार से 400 मीटर दक्षिण जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।
जिसमें सीरीज के रूप में कुल 10 आईडी जो कि 6 कैन का तथा 4 सिलेंडर बम के रूप में थे। उसे चिन्हित किया गया तथा उसे बम निरोधक के द्वारा सावधानीपूर्वक उसी जगह पर डिफ्यूज कर दिया गया। यह क्षेत्र नक्सलियों के गढ़ चक्र बंधा के अंतर्गत आता है जो कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने हेतु प्लांट किया गया था।
अगर अपने मंसूबे में सफल हो जाते हैं तो ठोस एवं बहुत बड़ा नुकसान दे सकते थे। आए दिन इस क्षेत्र से नक्सलियों बहुत बड़े अंजाम को देने के फिराक में लगे रहते हैं पर कामयाब नहीं हो पाते हैं उनके मनोबल गिराया जा रहा है।
इसी क्रम में यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक चलाया गया जिस कारण सुरक्षाबलों को एवं सीआरपीएफ को सफलता मिली। इसका नेतृत्व के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार सीआरपीएफ श्री किया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|