***
आपके विचार

प्रेम का सुन्दर गुलदस्ता मधुर मुस्कान

सुनील कुमार माथुर

मनुष्य को सदैव मिलजुल कर रहना चाहिए और हंसते मुस्कुराते हुए कार्य करना चाहिए । जब भी किसी से मिलें तब प्रेम व स्नेह के साथ मिलें । सबके साथ रहें व मिलजुल कर रहें । चूंकि एकता में ही बल है । जहां राग – द्वेष व ईर्ष्या हैं वही पर फूट हैं । अतः राग – द्वेष व ईर्ष्या के माहौल से दूर रहें और प्रेम व स्नेह को जीवन में अंगीकार करें ।

आपकी एक मधुर मुस्कान ही आपके श्रेष्ठ व्यक्तित्व की असली व सही पहचान हैं । अतः जीवन में कभी भी अपनी मधुर मुस्कान को न खोये । जहां भी रहे , प्रेम व स्नेह के साथ रहें । मीठी वाणी बोले और सबके साथ रहिए । प्रेम ही हमारी प्रगाढ़ता का सुन्दर गुलदस्ता है जो मधुर मुस्कान रूपी जल से सींचा जा सकता हैं ।

हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ सुचारू रूप से निभाना चाहिए । वही व्यक्ति को अपनें आपको इतना योग्य बनाना चाहिए कि कभी किसी के सामने हाथ न पसारना पडे । रिश्ते तो प्रेम के होते हैं जबकि धन से तो केवल सौदे ही होते हैं । ब्याह – शादी में जो कन्या पक्ष से दहेज व नकद राशि मांगते हैं वे कन्या पक्ष से अपने पुत्र का रिश्ता नहीं करते हैं अपितु लडके का सौदा ही करते हैं ।

व्यक्ति को हमेशा अपने आप पर इतना तो भरोसा होना ही चाहिए कि वह मेहनय – मजदूरी या कोई अन्य रोजगार करके अपना व अपने परिवार वालों का भरण – पोषण कर सकें । कहने का तात्पर्य यह है कि हमेशा अपने मेहनत की कमाई का खाओं । चूंकि खुद की कमाई ही सबसे उतम सम्पत्ति है जब हमें प्रभु ने इतना अमूल्य मानव जीवन दिया है तो फिर उसे स्वाभिमान के साथ जीना सीखें । अपने बलबूते पर कठोर परिश्रम करके धन अर्जित करें और अपनी जरूरतों को पूरा करें ।

अपने माता – पिता की संपत्ति को देखकर अंहकार न करें । उनके द्धारा अर्जित संपत्ति को एवं धन -दौलत को बेकार के कार्यों में बर्बाद न करें । जीवन में व्यवहारिक बनें । सबके साथ सम्मान व प्रेम पूर्वक व्यवहार करें । जहां प्रेम , प्यार- मुहब्बत हैं वही जीवन में स्वर्ग है । हमारे दुःख का कारण हमारी बढती लालसाएं व इच्छाएं है जो कभी भी पूरी नहीं होती हैं । एक इच्छा की पूरी तरह से पूर्ति हो भी नहीं पाती हैं कि दूसरी इच्छा जागृत हो जाती हैं ।

जो लालसाओ व इच्छाओं पर पर समय रहते अंकुश लगा लेते हैं । उन पर कंट्रोल करना जान लेते हैं वही व्यक्ति सही मायने में जीवन में सफल हो पाता हैं । व्यक्ति को जीवन में आपनी सामर्थ्य के अनुसार समय- समय पर दान – पुण्य भी करते रहना चाहिए । कोई भी दान छोटा नहीं होता हैं अपितु परमात्मा तो अपने भक्तों का भाव देखते हैं । दान – पुण्य करते समय किसी फल की कामना मन में नहीं होनी चाहिए अपितु नि स्वार्थ भाव से करना चाहिए ।

दान – पुण्य करने से कोई गरीब नहीं होता हैं अपितु उस पर परमात्मा का आशीर्वाद बना रहता हैं । भक्ति निस्वार्थ भाव से करें व जब भी भक्ति करे तब एकाग्रचित होकर करें । जब यह मानव जीवन मिला हैं तो फिर दान – पुण्य करते रहना चाहिए । गुस्से का त्याग कीजिए और जीवन में मानवीय धर्म को अपनाइए । प्रेम , स्नेह , ममता व वात्सल्य की भावना रखिये और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना सीखें ।क्रोध पर काबू पाइए और जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सहायता करें ।

जहां प्रेम व स्नेह है, वही पर ईश्वर हैं। अतः ईश्वर में आस्था रखें और सुखी जीवन व्यतीत करें।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

लेखक एवं कवि

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights