नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, देखें वीडियो…
-
अभियुक्त के खिलाफ व्यापक जन विरोध-माले
-
अभियुक्त पिंटु यादव को प्रशासन अविलम्ब करे गिरफ्तार-ऐपवा
बाराचट्टी गया से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
12 मार्च 2022 को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसियसन (AIPWA ) एवम् महिला संघर्ष वाहिनी के बैनर तले दिनांकः 8 मार्च 2022 को ग्राम- पचरतन, टोला- सतइमलिया निवासी मुनमुन मांझी के 15 वर्षिय बेटी के ग्राम जमुनईया,थाना-डोभी निवासी पिंटु यादव पिता किशोरी यादव ने शाम करीब 5 बजे दुशकर्म करने का प्रयास किया।
आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार करने के लिए प्रतिवाद मार्च पीड़िता के घर से पैदल चतरा मोर डोभी तक किया गया ।डोभी ऐपवा सचिव शिला वर्मा ने कहा कि सरकार महिलाओ की सुरक्षा करने में विफल साबित हो चुकी हैं।
जिसका ताजा प्रमाण यह घटना हैं ।इस प्रतिवाद में शिला वर्मा,रूबी देवी,हेमंती देवी,पारो देवी,सहित सैकडों महिला-पुरुष ने भाग लिया और कहा कि यदि प्रशासन लीपा-पोती करने का प्रयास करेगी तो हमलोग बड़ा आन्दोलन खड़ा करेंगे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »चन्दन कुमारसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Soutce : शिला वर्मा, ऐपवा डोभी प्रखण्ड सचिव.