राष्ट्रीय समाचार
स्वच्छता के लिये कॉलोनी वासियों का श्रमदान
छिंदवाड़ा| सोनपुर मार्ग स्थित आनंदम टाउनसिप कॉलोनी वासियों द्वारा कॉलोनी की स्वच्छता और सुंदरता के लिए रविवार सुबह 8 बजे अपना श्रम दान किया गया!
कॉलोनी के वॉट्स अप ग्रुप के माध्यम से कॉलोनी वासियों से अपील की गई थी कि रविवार सुबह सभी रहवासी सक्रिय और एकत्रित होकर कॉलोनी की स्वच्छता में अपना योगदान श्रमदान देंगे! रविवार को आनंदम टाउनसिप गार्डन में लोगो ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गाजर घास तथा कचरा की सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरूकता का संदेश दिया !
उल्लेखनीय है कि आनंदम टाउनसिप रहवासी कॉलोनी की स्वच्छता और सामाजिक हितों के लिए काफी जागरूक है जिसकी मिसाल रविवार को भी देखने को मिली!