बैन हुईं प्लास्टिक की 19 चीजें, कटेगा चालान
नई दिल्ली। देश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग गया है. कुल 19 वस्तुओं पर बैन लगाया गया है. इसमें कई वस्तुएं ऐसी हैं जो हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे विकल्प जो आप इन बैन हुई वस्तुओं के बदले इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्लास्टिक कैरी बैग की जगह आप कपड़े का थैला इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको सामान लेने के लिए पॉलीथीन ना लेना पड़े इसके लिए आप अपनी गाड़ी की डिक्की या ऑफिस के बैग में हमेशा एक थैला साथ लेकर चल सकते हैं. बाजार में लकड़ी या बांस की स्टिक वाले ईयर बड्स पहले से मौजूद हैं. इनका दाम प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स से मामूली तौर पर ही थोड़ा ज्यादा होता है. आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
बैन-प्लास्टिक के झंडे और गुब्बारों की स्टिक की जगह आप कागज या कपड़े से बने झंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं गुब्बारों की प्लास्टिक की स्टिक की जगह पुराने जमाने की बांस स्टिक या सरकंडे की डंडी का इस्तेमाल किया जा सकता है. कैंडी के लिए बांस या सरकंडे से बनी स्टिक का उपयोग किया जा सकता है.
वहीं आइसक्रीम में लकड़ी की स्टिक लगाई जा सकता है और खाने के लिए प्लास्टिक की चम्मच की जगह लकड़ी की चम्मच का इस्तेमाल किया जा सकता है. भारत तो कई जमानों से इसका विकल्प दोना-पत्तल उपयोग करता आ रहा है. वहीं अब बांस, गन्ने की खोई और कागज से बने प्लेट-कप के विकल्प भी मौजूद हैं.
प्लास्टिक के गिलास के दो विकल्प हैं, या तो हम कागज से बने गिलासों का उपयोग करें या फिर मिट्टी के बने कुल्हड़ का. बैन-प्लास्टिक के चम्मच-कांटे-बर्थडे नाइफ का सस्ता और उपयोगी विकल्प बांस और लकड़ी से बनी चम्मच, कांटे और बर्थडे नाइफ शामिल हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक के सामानों में पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान इसी प्लास्टिक स्ट्रॉ से होता है. इसका सबसे उत्तम विकल्प आज के दिनों में पेपर स्ट्रॉ है. वहीं कुछ लोग स्टील की स्ट्रॉ भी अपने साथ लेकर चलते हैं.