एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री खो दिया
एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री खो दिया, वे सादा जीवन और उच्च विचारों के धनी थे अतः आज की युवाशक्ति को चाहिए कि वे तड़क भड़क वाले जीवन का त्याग कर स्व 0 प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जैसा सादा जीवन व्यतीत करते हुए राष्ट की निस्वार्थ भाव से सेवा करें. #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
26 दिसम्बर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया। डॉ मनमोहन सिंह के निधन से राष्ट्र ने एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री को खो दिया जिसकी कमी देश को सदैव खलती रहेगी। उनके द्वारा किये गये आर्थिक सुधारों को हम कभी भी भूल नहीं पायेगे।
उन्हें सच्ची पुष्पांजलि यही होगी कि हम उनकी स्मृति में पाठ्यक्रमों में उनके गौरवशाली कार्यो व जीवनी को शामिल करे ताकि युवा पीढ़ी उनके जीवन दर्शन से आदर्श सीख हासिल कर एक नये भारत का नव निर्माण कर सकें। एक साधारण परिवार के व्यक्ति द्वारा देश की जो अमूल्य सेवा उन्होंने की उसे राष्ट्र कभी भी भूल नहीं पायेगा।
वे सादा जीवन और उच्च विचारों के धनी थे अतः आज की युवाशक्ति को चाहिए कि वे तड़क भड़क वाले जीवन का त्याग कर स्व 0 प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जैसा सादा जीवन व्यतीत करते हुए राष्ट की निस्वार्थ भाव से सेवा करें और डॉ मनमोहन सिंह के जीवन दर्शन को अपने जीवन में आत्मसात करें।