राष्ट्रीय समाचार
वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित, 2100 प्रेरक पुरुषों का चयन
मुकेश बिस्सा को मिला मोस्ट इंस्पिरिंग मैन ऑन द अर्थ अवार्ड 2022 सम्मान

स्वर्ण भारत परिवार मुम्बई व इंटरनॅशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी मुम्बई के द्वारा 10 अप्रैल को विश्व के 2100 मोस्ट इंस्पिरिंग मैन ऑन द अर्थ अवार्ड 2022″ सम्मान के देने के लिए एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे विश्व के 2100 प्रेरक पुरुषों का चयन किया गया। इसी कड़ी में जैसलमेर के कवि, लेखक तथा केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर में कार्यरत प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (गणित) श्री मुकेश बिस्सा का भी चयन कर के सम्मानित किया गया।
इस रिकॉर्ड को गोल्डन बुक ऑफ अर्थ में भी दर्ज किया गया है। इनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर इनके चाहने वालों,शुभचिंतको तथा सहकर्मियों ने अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की है। इससे पूर्व इन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।