आस्था का अनूठा स्थल “बुटाटी धाम”

आस्था का अनूठा स्थल “बुटाटी धाम”, किसी प्रकार की दवा, झाड फूंक नहीं की जाती हैं बस सारा चमत्कार भक्तों की आस्था और विश्वास का हैं। यही वजह है कि हर जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषा व क्षेत्र के लोग यहां आते है व रोगी ठीक होकर जाता हैं। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
भारत की भूमि वीरों व संतों की भूमि हैं। यही वजह हैं कि हमारी धरती मां के कण कण में आस्था व चमत्कार के दर्शंन होते हैं और उसी आस्था से रोगी ठीक होकर धरती माता को नमन करता हैं। नागौर मेडता मार्ग पर स्थित बुटाटी धाम आस्था का अनूठा केंद्र हैं। यहां परिक्रमा देने से या लगाने से लकवा के रोगी ठीक हो जाते हैं।
बुटाटी धाम में तालाब के किनारे चतुरदास जी महाराज का विशाल मंदिर बना हुआ है जहां परिक्रमा लगाने मात्र से ही लकवा रोग से पीडित रोगी को राहत मिलती हैं। बस केवल सच्ची आस्था और श्रध्दा व विश्वास से मंदिर में सात दिन परिक्रमा लगाने , हवन कूंड की चमत्कारी भभूति लगाने, आरती दर्शन व हरिकीर्तन करने के साथ पशु पक्षियों की सेवा करने मात्र से लकवा के रोगी ठीक हो जाते हैं।
किसी प्रकार की दवा, झाड फूंक नहीं की जाती हैं बस सारा चमत्कार भक्तों की आस्था और विश्वास का हैं। यही वजह है कि हर जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषा व क्षेत्र के लोग यहां आते है व रोगी ठीक होकर जाता हैं। यहां हर रोज मेले का सा माहौल रहता हैं।
यहां के समिति के सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। लकवे के रोगी जब ठीक हो जाते है तब जो सामर्थ्यवान, साधन सम्पन्न होते वे लोग यहां प्याऊ, बरामदा, हाल, स्नानघर, शौचालयों का निर्माण कराकर व व्हीलचेयर उपलब्ध कराकर पुण्य लाभ भी लेते हैं व रोगियों को अधिकाधिक राहत मिलें। इसका भी ध्यान रखते हैं।
चतुरदास जी महाराज ने प्राणी मात्र की सेवा का जो प्रण लिया वह सेवा आज भी बिना रूके जारी हैं। मंदिर आने वाले मरीजों को सात दिन तक यही परिसर में रहने की सुविधाएं मंदिर कमेटी ध्दारा उपलब्ध कराई जाती हैं। यही वजह हैं कि देश के हर कौने से हर जाति का व्यक्ति यहां आकर परिक्रमा लगाकर व रोग मुक्त होता हैं या काफी राहत महसूस करता हैं। जन जन की आस्था की इस पावन धरा को सलाम।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।