
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, लेकिन इसके साथ ही एक नया विवाद भी जन्म ले बैठा है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं, जिससे भारत में फिल्म की रिलीज़ रद्द करनी पड़ी।
भारत में ट्रेलर हुआ जियो-ब्लॉक
यूट्यूब पर जारी ट्रेलर भारत में जियो-ब्लॉक कर दिया गया है, जिसमें यह संदेश आता है — “अपलोडर ने यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं कराया है।” हालांकि, फिल्म के टीज़र और गाने अब भी भारतीय दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं। ट्रेलर में हानिया आमिर की संक्षिप्त झलक के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, और भारत-पाक संबंधों में फिर तनाव उत्पन्न हुआ।
निर्माताओं का स्पष्टीकरण: शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी
फिल्म के निर्माता गुनबीर सिंह सिद्धू ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि,
“हानिया आमिर की कास्टिंग और फिल्म की शूटिंग भारत-पाक तनाव और पहलगाम घटना से काफी पहले पूरी हो चुकी थी। इसे किसी मौजूदा राजनीतिक घटना से जोड़ना उचित नहीं है।”
उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का उद्देश्य किसी भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है, बल्कि एक रचनात्मक प्रस्तुति देना है।
हानिया आमिर पर लगे झूठे आरोप, अभिनेत्री ने किया खंडन
सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट वायरल हुआ जिसमें हानिया आमिर के हवाले से भारत विरोधी टिप्पणी दिखाई गई। लेकिन अभिनेत्री ने तुरंत इस दावे का खंडन किया और कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा, बल्कि हमले में जान गंवाने वालों के प्रति गंभीर संवेदना जताई है।
ऑनलाइन प्रतिक्रिया: रचनात्मकता बनाम राष्ट्र भावना
एक ओर सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं ने फिल्म निर्माताओं पर “राष्ट्रीय भावना के विरुद्ध जाकर कलाकारों का चयन करने” का आरोप लगाया, तो वहीं कुछ दर्शकों ने फिल्म की कलात्मक स्वतंत्रता और पहले से तय निर्माण प्रक्रिया का समर्थन भी किया। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि यह विवाद एक गहरे सामाजिक विमर्श का हिस्सा बनता जा रहा है, जहाँ कला, सीमाएं, और राजनीति की रेखाएं धुंधली हो रही हैं।
भारत में नहीं होगी राष्ट्रीय रिलीज, वैश्विक रिलीज़ 27 जून को
हालात को देखते हुए निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज़ नहीं की जाएगी। यह फिल्म अब 27 जून को केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी।