गया में पर्यटकों का आना शुरू, बढ़ने लगे करोना संक्रमित मरीज
क्या कहते हैं सिविल सर्जन, देखें वीडियो

गया में पर्यटकों का आना शुरू, बढ़ने लगे करोना संक्रमित मरीज, श्रद्धालुओं के बीच से 20 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमे जो बैंकॉक और मयमार से है। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया । एक ओर जहाँ देश में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ी हुई है तो… पढ़ें अशोक शर्मा की रिपोर्ट…
गया, बिहार। गया भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में लगातार कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने से हड़कंप गया है। वहीं स्वाथ्य महकमा चिंतित हैं।अब तक लगभग 20 कोरोना पोजेटिव मरीज मिला है। ज्ञात हो की 22 दिसम्बर से बौद्ध धर्म गुरु महा पावन दलाई लामा आगमन के साथ ही लगभग पचास देशों से एक लाख बौद्ध धर्म के अनुयायियों की भीड़ जुटी हुई है।
श्रद्धालुओं के बीच से 20 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमे जो बैंकॉक और मयमार से है। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया। एक ओर जहाँ देश में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ी हुई है तो दूसरी ओर मास्क का उपयोग नहीं करने से,गया स्टेशन पर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है।
महा पावन दलाई लामा मिलने से पहले कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, जिला के सभी अस्पताल में जांच से लेकर इलाज तक की समुचित व्यवस्था की गई है।
गया में पर्यटकों का आना शुरू, बढ़ने लगे करोना संक्रमित मरीज pic.twitter.com/PlUG8oSa90
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) December 27, 2022
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।