मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता

सुनील कुमार माथुर
आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में वही व्यक्ति अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकता हैं जो मेहनती होया है चूंकि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता हैं । व्यक्ति को हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए । जीवन में कभी भी असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए अपितु और अधिक आत्मविश्वास के साथ आगें बढना चाहिए । जो हिम्मत हार जाता हैं वह प्रगति की दौड में पिछड जाता हैं।
किसान को ही देखिए वह सदैव सर्दी , गर्मी हर मौसम में कडी मेहनत करता है और कई बार अकाल , बाढ की थपेडों में फसल नष्ट हो जाती हैं तो कभी फसल का वाजिब दाम भी नहीं मिलता हैं और फिर भी वह हिम्मत नहीं हारता है और अगली फसल के लिए फिर से जुट जाता हैं चूंकि वह जानता हैं कि जीवन में उतार – चढाव आते ही हैं लेकिन हमें फिर भी अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल करना हैं।
हमें तो बस निरन्तर तब तब प्रयास करते रहना है जब तक अपनी मंजिल हासिल नहीं हो जाती ।चूंकि यह बात किसी को भी नहीं पता हैं कि सफलता जिन्दगी के किस रास्ते से आपके पास आने वाली हैं इसलिए आगे बढने के लिए सदैब बेहिचक अपना प्रयास करते रहिए एक न एक दिन आपकों सफलता अवश्य ही मिलेगी और आपके कदमों को चूमेगी कहते हैं कि जिन्दगी तो एक उपहार है अतः उसे वैसे ही लीजिए ।
अगर आपकों सफलता पानी हैं तो धैर्य व आत्मविश्वास को बनाये रखना होगा । जो व्यक्ति धैर्य व आत्मविश्वास को खो देता है वह कभी भी जीवन में सफलता को प्राप्त नहीं कर सकता चूंकि सफलता रातों रात नहीं मिलती हैं । अथक प्रयासों के बाद ही सफलता मिलती हैं और सफलता को पाने के लिए संघर्ष करना पडता हैं।
सफलता की राह में आपकों अनेक लोग निराश भी करेंगे उनमें कुछ अपने लोग भी होगे लेकिन आप इन सबकी अनदेखी कर लक्ष्य की ओर बढते रहिए चूंकि आपकों तो अपने सपनों को पूरा करना हैं इसलिए आगे बढने और छोटी – छोटी बातों में खुशियां ढूंढने का प्रयास करें।
जब प्रभु ने हमें यह मानव जीवन उपहार में दिया हैं तो फिर हर एक पल को खुलकर व मस्ती के साथ क्यों न जिएं । इंसान को कभी भी हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठा रहना चाहिए अपितु हर पल कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए । चूंकि सीखने-सिखाने की कोई उम्र नहीं होती है । जब आपने सीखने की ठान ही ली हैं तो जो भी नया सीखें उसका निरन्तर अभ्यास करते रहना चाहिए । अभ्यास से ही हम आसानी से बहुत कुछ पा सकते हैं ।
आप जब भी कुछ नया सीखे तब सिखाने वाले को धन्यवाद अवश्य ही दीजिये । इससे सीखाने वाला आपकों और भी उत्साह व उमंग के साथ सिखायेगा । जीवन में आगे बढने के लिए पहले अपनी प्राथमिकताओं को तय कीजिए फिर उन्हें धैर्य व आत्मविश्वास के साथ पूरा कीजिए ।जीवन में उन्हीं का नाम होता हैं जो धारा के विपरीत चलते हैं क्योकि बाकी के लोग तो बस उनका अनुसरण करते हैं ।विफलताओं से डर कैसा । किसी भी कार्य को करते वक्त कोई समस्या आयेगी तभी तो हम उसका समाधान निकाल पायेंगे । अगर बाधा ही न आये तो वह सिखना भी कोई सिखना हैं ।
अगर हम सच में समाज व राष्ट्र का विकास व उत्थान चाहते हैं तो हमें इसके लिए उन लोगों को प्रेरित करना होगा जो जमीनी स्तर पर कार्य कर रहें है । एक छोटी सी शुरुआत आपका जीवन बदल सकती हैं । बस आपके मन में बदलाव लाने का संकल्प होना चाहिए । आज देश को युवापीढ़ी से बहुत सारी उम्मीदें है । इसलिए युवापीढ़ी को चाहिए कि वो अपनी समूची राष्ट्र के विकास और उत्थान में लगायें और विघटनकारी ताकतों से दूर रहें । सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगें बढें तभी आप सफलता की सीढियां चढ पायेंगे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Good
True
Good
Very nice article 👌
True article chacha ji 👍
Shandar article
Right
True
Nice article
Very nice article 👌
Nice