युवक ने थाना प्रभारी को दी धमकी, मंत्री का बेटा बोल रहा हूं
मंत्री का बेटा बताकर किसे-किसे किया कॉल, पुलिस कर रही जांच

फोन करने वाले ने खुद को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बेटा चिंटू बताया. उसने थाना प्रभारी से गिरफ्तार अपराधी को छोड़ने के लिए धमकी भरे लहजे में बात की.
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने मंत्री का बेटा बनकर थाना प्रभारी को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जल संसाधन मंत्री का बेटा बनकर थाना प्रभारी को फोन करके अपने साथी को छुड़वाने के लिए धमकी दी थी. इस दौरान उसने गिरफ्तार अपराधी को छोड़ने के लिए थाना प्रभारी पर दबाव बनाया था.
शक होने पर पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई. बाद में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, विजय नगर थाने के प्रभारी रविंद्र गुर्जर को एक कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बेटा चिंटू बताया. उसने थाना प्रभारी से गिरफ्तार अपराधी को छोड़ने के लिए धमकी भरे लहजे में बात की.
जब थाना प्रभारी को उस पर शक हुआ, तो उसकी कॉल डिटेल निकलवाई गई. इसमें पता चला कि कॉल करने वाला 28 साल का गोविंद पोटवाल पुत्र मोहन पोटवाल है. वह ग्राम पिपडाई खुड़ैल का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गोविंद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
उसे छुड़वाने के लिए मंत्री का बेटा बताकर थाना प्रभारी को कॉल किया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने मंत्री का बेटा बताकर और किन-किन अफसरों को कॉल की है. पुलिस इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी गोविंद मजदूरी करता है. वह शराब के नशे में खुद को मंत्री का बेटा बताकर अधिकारियों को फोन कर धमका चुका है. इस मामले में विजय नगर इंदौर के थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने कहा कि आरोपी मंत्री का रिश्तेदार बनकर अपराधी दोस्त को छुड़वाने के लिए फोन कर रहा था. हमने ट्रेस कर उसको पकड़ लिया है. वह किसी मंत्री का रिश्तेदार नहीं है.