हिम्मत की कीमत

सुनील कुमार माथुर
जीवन में हिम्मत की कीमत हैं। अतः होशियार रहें , सावधान रहें , सजग रहे , सतर्क रहें । इस नश्वर संसार में उस व्यक्ति की ही नैया पार लग सकती हैं जो हिम्मत वाला हो , सहनशील हो , धैर्यवान हो और संयमी हो । इस धरती का प्राकृतिक सौंदर्य कितना अच्छा है । यह सब उस परमात्मा की अनुपम देन है और जिस परमात्मा ने इतनी सुंदर दुनिया बनाई है वह स्वंय कितना सुंदर होगा।
व्यक्ति का मनोबल मजबूत होना चाहिए तभी वह निर्बाध रूप से कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता हैं और प्रगतिशील बन सकता है । जीवन में कभी भी हिम्मत न हारे हर क्षण सफलता को कैसे हासिल किया जायें इस काम में लगे रहें , लेकिन इस का यह अर्थ कदापि नहीं है कि हम सफलता प्राप्ति के चक्कर में गलत मार्ग पर चले जायें।
सत्य के मार्ग पर चलते हुए सफलता प्राप्त करना ही सही मायने में सफलता है । लेकिन आज का इंसान इतना स्वार्थी हो गया है कि वह अपने स्वार्थ की फूर्ति के लिए आपको नींबू की तरह निचोड लेगा । लेकिन जब आप उनको कोई कार्य नियमानुसार करने के लिए कहोगे तो वे आप से नाराज हो जायेंग़े , लेकिन आपकी मानवीय व वाजिब बात को भी स्वीकार नहीं करेगें । वे भले ही आपसे संबंध तोड लेगे और फिर आपकी सर्वत्र बुराई करते फिरेगे।
चूंकि आप से जो लाभ मिल रहा था वह बंद हो जाने से वह पगला जाता हैं । मगर आदत से लाचार होने के कारण वह विवश होता है । आज का इंसान मुफ्तखोर हो गया है । वह आप से मुफ्त की सेवा लना पसंद करता है , लेकिन खुद मुफ्त में सेवा नहीं देगा । यही सबसे बडी समस्या है । अतः जीवन में सोच समझ कर हिम्मत से काम करें।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice…
Nice article
Nice article
Nice article
Nice
Nice article